scorecardresearch

iPhone ऐप Clubhouse के टक्कर में फेसबुक ला रहा Hotline, ऑडियो के अलावा टेक्स्ट के जरिए भी कर सकेंगे ऑनलाइन डिस्कशंस

इंविटेशन-ओनली ऑडियो चैट आईफोन ऐप क्लबहाउस की टक्कर में फेसबुक हॉटलाइन लाने की योजना पर काम कर रहा है और इसकी बीटा टेस्टिंग शुरू हो गई है.

इंविटेशन-ओनली ऑडियो चैट आईफोन ऐप क्लबहाउस की टक्कर में फेसबुक हॉटलाइन लाने की योजना पर काम कर रहा है और इसकी बीटा टेस्टिंग शुरू हो गई है.

author-image
FE Online
New Update
Facebook testing Clubhouse-rival Hotline but its not just audio-only Everything to know details here

हॉटलाइन को लेकर कंपनी ने डेवलपमेंट की पुष्टि हो चुकी है लेकिन अभी भी कंपनी ने इसकी ऑफिशियल लांचिंग को लेकर स्पष्ट रूप से कुछ एलान नहीं किया है.

इंविटेशन-ओनली ऑडियो चैट आईफोन ऐप क्लबहाउस की टक्कर में फेसबुक हॉटलाइन लाने की योजना पर काम कर रहा है और इसकी बीटा टेस्टिंग शुरू हो गई है. Clubhouse सिर्फ ऑडियो चैट से संबंधित ऐप है जबकि फेसबुक ने हॉटलाइन में कई और फीचर्स जोड़े हैं. हॉटलाइन में ऑडियो इवेंट्स/डिस्कशंस के अलावा इंस्टाग्रामं फीचर-क्यूएंडए (सवाल और जवाब)दिया गया है. इसमें यूजर्स ऑडियो चैट्स के अलावा टेक्स्ट चैट भी कर सकते हैं. फेसबुक के इस नए एक्सपेरिमेंट के तहत पार्टिसिपेट करने वाले सभी यूजर्स वॉइस, वीडियो और टेक्स्ट ऑप्शंस में ऑनलाइन डिस्कशंस कर सकते हैं.

क्लबहाउस के विपरीत हॉटलाइन पर यूजर्स लिखित में प्रश्न पूछ सकते हैं. डिस्कशन के दौरान स्पीकर्स यह सेलेक्ट कर सकते हैं कि पार्टिसिपेट करने वाले किस यूजर को बोलने के लिए इनवाइट करना है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फेसबुक प्रवक्ता ने कंपनी की इस योजना के बारे में पुष्टि की.

इस तरह होगा फेसबुक का हॉटलाइन

Advertisment

फेसबुक प्रवक्ता ने जानकारी दी कि कंपनी कुछ स्थानों पर लाइव मल्टीमीडिया क्यूएंडए और इंटरैक्टिव में विशेषज्ञ किस तरह लोगों को सिखा सकते हैं, इसे लेकर टेस्टिंग कर रहा है. हॉटलाइन में सिर्फ ऑडियो और टेक्स्ट चैट ही नहीं होगा बल्कि हेडलाइनर्स अपने वेब कैमरा को ऑन कर सकते हैं, अगर वे चाहते हैं कि वे सबके सामने आ सकें. टेक्ट्स बॉक्सेज में एब्यूजिव कमेंट्स को भी हटाया जा सकता है. हॉटलाइन में इवेंट्स और डिस्कशंस को रिकॉर्ड करने के लिए भी कंपनी प्रयास कर रही है. यह विकल्प अभी क्लबहाउस यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है.

फेसबुक कुछ और प्रॉडक्ट्स को लेकर कर रहा है तैयारी

हॉटलाइन को लेकर कंपनी ने डेवलपमेंट की पुष्टि हो चुकी है लेकिन अभी भी कंपनी ने इसकी ऑफिशियल लांचिंग को लेकर स्पष्ट रूप से कुछ एलान नहीं किया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि फेसबुक हॉटलाइन इवेंट्स को मॉडेरेट कर सकता है और नियमों के उल्लंघन मामले में जिम्मेदार लोगों को हटा सकती है. इसके अलावा फेसबुक कुछ अन्य प्लेटफॉर्म की भी टेस्टिंग कर चुका है जिसमें सवाल और जवाब पर आधारित एक प्रॉडक्ट वेन्यू भी शामिल है. कंपनी टिकटॉक के समान एक कोलैबोरेटिव म्यूजिक ऐप्स कोलैब और बार्स पर भी काम कर रही है.

Iphone Facebook