scorecardresearch

Facebook और Instagram पर ब्लू टिक के लिए चुकाने होंगे पैसे? जाने कब से शुरू हो सकती है सर्विस

Facebook Verification Policy: TechDroider ने कथित मेटा हेल्प सेंटर (Meta Help) पेज से कुछ स्क्रीनशॉट साझा किए हैं. वे Twitter Blue की तरह एक मेटा-वेरिफाइड मेम्बरशिप का उल्लेख करते हैं. इसकी मेम्बरशिप लेने से यूजर्स अपनी प्रोफाइल के लिए एक वेरिफिकेशन बैज प्राप्त कर सकते हैं.

Facebook Verification Policy: TechDroider ने कथित मेटा हेल्प सेंटर (Meta Help) पेज से कुछ स्क्रीनशॉट साझा किए हैं. वे Twitter Blue की तरह एक मेटा-वेरिफाइड मेम्बरशिप का उल्लेख करते हैं. इसकी मेम्बरशिप लेने से यूजर्स अपनी प्रोफाइल के लिए एक वेरिफिकेशन बैज प्राप्त कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Facebook और Instagram पर ब्लू टिक के लिए चुकाने होंगे पैसे? जाने कब से शुरू हो सकती है सर्विस

Facebook Verification Policy: Meta ने अभी तक अपने प्लेटफॉर्म पर पैसे लेकर ब्लू टिक (Blue Tick) देने के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई संकेत नहीं दिया है.

Facebook Verification Policy: ट्विटर (Twitter) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) द्वारा जब ब्लू वेरिफिकेशन चेक मार्क को कुछ पैसे में बेचने का फैसला किया गया तब सोशल मीडिया पर इसको लेकर बहस-मुबाहिसे का एक लंबा दौर शुरू हो गया था. हालांकि खबरों के मुताबिक मेटा भी अब इसपर विचार कर रहा है. जी हां, आप सही पढ़ रहे हैं. आने वाले समय में आपको देखने को मिल सकता है कि ट्विटर की तरह फेसबुक और इंस्टाग्राम (Facebook and Instagram) पर भी आपको ब्लू टिक (Blue Tick) लेने के लिए पैसों का भुगतान करना पड़ सकता है.

New Tariff Order: Zee, Star और Sony के चैनल हुए ऑफ-एयर, NTF को लेकर केबल ऑपरेटरों का कनेक्शन कटा, 4.5 करोड़ यूजर्स को झटका

स्क्रीनशॉट से खुलासा!

Advertisment

TechDroider ने कथित मेटा हेल्प सेंटर पेज से कुछ स्क्रीनशॉट साझा किए हैं. वे ट्विटर ब्लू की तरह एक मेटा-वेरिफाइड मेम्बरशिप का उल्लेख करते हैं. इसकी मेम्बरशिप लेने से यूजर्स अपनी प्रोफाइल के लिए एक वेरिफिकेशन बैज प्राप्त कर सकते हैं. पेज पर दी गई जानकारी के आधार पर मेटा वेरिफाइड (Meta Verified) का नीला चेक अकेले प्रोफाइल के लिए रिडीम करने योग्य होगा. हालांकि पेज मौजूदा चैनल पर भरोसा करना जारी रखेंगे, जहां क्रिएटर्स, सार्वजनिक शख्सियतों, मशहूर हस्तियों या वैश्विक ब्रांडों को वेरिफिकेशन फॉर्म भरने के बाद वेरिफिकेशन बैज से सम्मानित किया जाता है.

आधिकारिक एलान बाकी

वैसे मजे की बात यह है कि उसी पेज में "मेटा वेरिफाइड सब्सक्रिप्शन के लिए योग्यता मानदंड" के लिंक पर क्लिक करने पर आप खुद एक ब्रोकन पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे. ऐसा इसलिए भी हो रहा होगा क्योंकि हमारे क्षेत्र में यह पेज अनुपलब्ध हो. हालांकि मेटा वेरिफाइड मेम्बरशिप जैसी अभी कोई चीज नहीं है और यह संभव है कि मेटा अभी इसके लिए केवल तैयारी कर रहा हो. मेटा ने अभी तक अपने प्लेटफॉर्म पर पैसे लेकर ब्लू टिक देने के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई संकेत नहीं दिया है. अभी किसी को यह भी नहीं पता है कि मेटा वेरिफाइड सब्सक्रिप्शन में ब्लू टिक के अलावा और क्या शामिल करेगा.

Elon Musk Twitter Meta Instagram Facebook Mark Zuckerberg