scorecardresearch

Facebook क्यों डिलीट करने लगा कोरोना वायरस से जुड़ी सही खबरें? कंपनी ने बताई ये वजह

फेसबुक (Facebook) के एंटी-स्पैम सिस्टम में मौजूद एक बग ने कोरोना वायरस के बारे में कुछ खबरों को ब्लॉक किया है.

फेसबुक (Facebook) के एंटी-स्पैम सिस्टम में मौजूद एक बग ने कोरोना वायरस के बारे में कुछ खबरों को ब्लॉक किया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
facebook wrongly deletes news related to corona virus accepts mistake

फेसबुक (Facebook) के एंटी-स्पैम सिस्टम में मौजूद एक बग ने कोरोना वायरस के बारे में कुछ खबरों को ब्लॉक किया है.

facebook wrongly deletes news related to corona virus accepts mistake फेसबुक (Facebook) के एंटी-स्पैम सिस्टम में मौजूद एक बग ने कोरोना वायरस के बारे में कुछ खबरों को ब्लॉक किया है.

फेसबुक (Facebook) ने कहा है कि उसके एंटी-स्पैम सिस्टम में मौजूद एक बग ने कोरोना वायरस के बारे में कुछ खबरों को अस्थायी तौर पर ब्लॉक किया है. फेसबुक के वाइस प्रेसिडेंट ऑफ इंटिग्रिटी Guy Rosen ने मंगलवार को ट्विटर पर कहा कि कंपनी इस समस्या को ठीक करने पर काम कर रही है. यूजर्स ने कंपनीके ऑटोमेटेड सिस्टम द्वारा स्कूल के बंद होने और वायरस के फैलने से जुड़ी खबरों के ब्लॉक किए जाने को लेकर शिकायतें की.

डिलीट हुए पोस्ट को फिर लगाया गया

Advertisment

इसके बाद मंगलवार Rosen ने ट्वीट किया कि फेसबुक ने सभी गलती से डिलीट किए पोस्ट को बहाल कर दिया है, जिसमें कोरोना वायरस के अलावा दूसरे विषयों पर पोस्ट भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि ये दिक्कतें फेसबुक के कंटेंट मोडरेटर वर्कफोर्स में किसी बदलाव से जुड़ी नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना वायरस के चलते कंपनी ने अपने कंटेंट से जुड़ी वर्कफोर्स को घर से काम करने के लिए कहा है.

फेसबुक के एक प्रतिनिधि ने कंपनी के कंटेंट मोडरेटर्स की स्थिति पर तुरंत कोई जवाब नहीं दिया जिसमें से बहुत से लोग सीधे तौर पर कंपनी के लिए काम नहीं करते और हमेशा घर से काम नहीं कर सकते.

Redmi Note 9 Pro की भारत में बिक्री शुरू, Realme 6 से होगी कड़ी टक्कर

फेसबुक ने ऐड किया डार्क मोड

वहीं, फेसबुक यूजर्स को नया अनुभव देने के लिए कंपनी ने पिछले हफ्ते कुछ बदलाव किए. फेसबुक के डेस्कटॉप वर्जन में नया लुक एड किया गया है और डार्क मोड फीचर भी दिया गया है. फेसबुक को खोलने पर यूजर के सामने एक अर्ली एक्सेस आता है, जिसमें फेसबुक के नए फीचर्स की जानकारी दी गई है. यूजर ‘ट्राई इट’ पर क्लिक कर नए फीचर्स को एक्सेस कर सकता है.

ट्राई इट पर क्लिक करने के बाद यूजर के सामने लाइट और डार्क लुक चुनने का विकल्प आएगा. लाइट लुक चुनने पर फेसबुक अकाउंट का लेआउट बदल जाएगा वहीं डार्क लुक चुनने पर बदले लेआउट के साथ सब कुछ डार्क मोड में शो होने लगेगा. फेसबुक का कहना है कि नया लुक ‘फ्रेश और ज्यादा सरल है.

Facebook