scorecardresearch

Redmi Note 13 Pro+ का फीचर्स आया सामने, 1.5K AMOLED डिस्प्ले और 5000 mAh की बैटरी, चेक डिटेल

Redmi Note 13 Pro+:रेडमी नोट 13 Pro+ के स्पेसिफिकेशन 21 सितंबर को फोन के लॉन्च होने से पहले गीकबेंच पर देखे गए हैं.

Redmi Note 13 Pro+:रेडमी नोट 13 Pro+ के स्पेसिफिकेशन 21 सितंबर को फोन के लॉन्च होने से पहले गीकबेंच पर देखे गए हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
note13proplus-3

Redmi Note 13 Pro+:आइए एक नजर डालते हैं कि गीकबेंच ने क्या खुलासा किया है.

Redmi Note 13 Pro+: रेडमी नोट 13 Pro+ के स्पेसिफिकेशन 21 सितंबर को फोन के लॉन्च होने से पहले गीकबेंच पर देखे गए हैं. Xiaomi ने इस हफ्ते की शुरुआत में आधिकारिक तौर पर Redmi Note 13 सीरीज़ के लिए चीन लॉन्च की तारीख की घोषणा की. लाइनअप में तीन फोन होने की उम्मीद है - रेडमी नोट 13, रेडमी नोट 13 प्रो और रेडमी नोट 13 प्रो+. कंपनी पहले ही Redmi Note 13 Pro+ के चिपसेट और कैमरा सेंसर की पुष्टि कर चुकी है. अब आइए एक नजर डालते हैं कि गीकबेंच ने क्या खुलासा किया है.

Redmi Note 13 Pro+ गीकबेंच डिटेल

Redmi Note 13 Pro+ को मॉडल नंबर 'Xiaomi 23090RA98C' के साथ बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर देखा गया है. यहां, फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 अल्ट्रा चिपसेट पर चल रहा है जिसकी पुष्टि कंपनी पहले ही कर चुकी है. गीकबेंच लिस्टिंग में रेडमी नोट 13 प्रो+ को एंड्रॉयड 13 और 16GB रैम के साथ भी दिखाया गया है। यह संभवतः टॉप-एंड रैम वैरिएंट है. गीकबेंच पर फोन ने 1,122 सिंगल-कोर और 2,636 अंक हासिल किए हैं.

Advertisment

Redmi Note 13 Pro+: डिज़ाइन

लॉन्च की घोषणा के साथ, कंपनी ने Redmi Note 13 Pro+ के डिज़ाइन का भी खुलासा किया. स्मार्टफोन में कर्व्ड डिस्प्ले होने की पुष्टि की गई है, जो इस सीरीज में पहला है. इसमें एक पंच-होल डिस्प्ले भी होगा जो लेदर बैक जैसा दिखता है. कैमरा मॉड्यूल पर हल्के हरे और नीले रंग के मिश्रण के साथ स्मार्टफोन हल्के भूरे रंग में दिखाई देता है.

Also Read: ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में बदलाव की कहां है जरूरत, एशिया कप से मिले ये सबक, कौन कमजोर कड़ी

Redmi Note 13 Pro+: स्पेसिफिकेशन

Redmi Note 13 Pro+ के कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आने की पुष्टि की गई है. यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले के शीर्ष पर हो सकता है. इसमें f/1.65 अपर्चर और OIS के साथ 200MP सैमसंग ISOCELL HP3 सेंसर होने की भी पुष्टि की गई है. अन्य दो कैमरे 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2MP मैक्रो सेंसर और 16MP फ्रंट कैमरा हो सकते हैं. स्मार्टफोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी होने की जानकारी है। सॉफ्टवेयर के मोर्चे पर, रेडमी नोट 13 प्रो+ संभवतः एंड्रॉयड 13-आधारित MIUI 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स चलाएगा. स्मार्टफोन को 6GB/8GB/12GB और 128GB/256GB/512GB/1TB के कई रैम और स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च करने की भी संभावना है.

Smartphones Xiaomi