/financial-express-hindi/media/post_banners/926NqM44JJGqlt7USJ6R.jpg)
फ्रांस ने गूगल पर 15 करोड़ यूरो यानी 16.7 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया है. (Image: Reuters)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/CK8Q4LBcHgKw8EMLXoc4.jpg)
फ्रांस के प्रतिस्पर्धा प्राधिकरण ने ऑनलाइन विज्ञापन बाजार में अपने वर्चस्व का गलत इस्तेमाल करने को लेकर गूगल पर 15 करोड़ यूरो यानी 16.7 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया है. प्राधिकरण ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. प्राधिकरण की ओर से गूगल पर लगाया गया यह पहला जुर्माना है.
गूगल के ऊपर यह जुर्माना वेब सर्च से जुड़े विज्ञापन को लेकर लगा है. इस जुर्माने पर एजेंसी ने बताया कि गूगल ऐड्स के द्वारा इस्तेमाल किये तरीके स्पष्ट नहीं हैं और समझने में काफी मुश्किल हैं. एजेंसी का कहना है कि कंपनी ने इन्हें असमानता और मनमाने ढंग से लागू किया.
प्राधिकरण ने गूगल को गूगल एड्स विज्ञापन मंच के परिचालन नियमों को स्पष्ट करने और कुछ विज्ञापनदाताओं का खाता निलंबित करने की प्रक्रिया स्पष्ट करने को कहा है. यह यूरोपीय एजेंसी द्वारा गूगल पर लगे कई जुर्मानों में से एक है.
OnePlus का चैलेंज; खतरों और खामियों का पता लगाओ, कंपनी देगी 4.9 लाख रुपये तक का इनाम
गूगल करेगी अपील
कंपनी को यूरोप में सर्च इंजन के कारोबार में कम मुकाबला मिलता है. गूगल ने बयान में कहा कि कंपनी इसके खिलाफ अपील करेगी. उसके मुताबिक कंपनी की विज्ञापन पॉलिसी को ग्राहकों को गलत और अपमानजनक ऐड से बचाने के लिये बनाया गया है.