/financial-express-hindi/media/post_banners/GUsWQIJ1xf85zauRlC0s.jpg)
अगर आपने पहले ही ऐपल के आईफोन 14 प्लस को खरीदने का फैसला कर चुके हैं, तो बेशक आप अपने नए आईफोन की सेफ्टी और स्टाइलिश लुक के लिए एक्सेसरीज लेने के बारे में भी सोच रहे होंगे.
अगर आप एक बड़ी स्क्रीन वाला iPhone चाहते हैं और उसके लिए एक लाख से अधिक खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो ऐपल के iPhone 14 Plus को खरीदने का विचार कर सकते हैं. अगर आपने पहले ही ऐपल के आईफोन 14 प्लस को खरीदने का फैसला कर चुके हैं, तो बेशक आप अपने नए आईफोन की सेफ्टी और स्टाइलिश लुक के लिए एक्सेसरीज लेने के बारे में भी सोच रहे होंगे. नए आईफोन के लिए ऐपल कंपनी के ही एक्सेसरीज खरीदना सबसे अच्छा है, मगर उन एक्सेसरीज के लिए ज्यादा पैसे भी खर्च करने होंगे. ऐसे में हम नए फोन के लिए किफायती एक्सेसरीज की फेहरिस्त लेकर यहां आएं है. ये पांच जरूरी एक्सेसरीज आपके आईफोन 14 प्लस के लिए हैं, जिनकी कीमत भारत में करीब 500 रुपये है और ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजन इंडिया पर आसानी से उपलब्ध हैं.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/nL3rSWf3CZa8c6DvpCLE.jpg)
डिस्प्ले सेफ्टी के लिए POPIO का टेंपर्ड ग्लास स्क्रीन प्रोटेक्टर
ऐपल के iPhone 14 Plus के लिए POPIO का टेंपर्ड ग्लास स्क्रीन प्रोटेक्टर काफी किफायती है. इसकी कीमत महज 150 रुपये है. रेटिंग के लिहाज से देखें तो ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजन पर POPIO के टेंपर्ड ग्लास स्क्रीन प्रोटेक्टर 4.3 स्टार मिला है. इस स्क्रीन प्रोटेक्टर की कीमत एक कॉफी के कीमत से भी कम है. इसकी हार्डनेस 9H है. टेंपर्ड ग्लास पर ओलियोफोबिक कोटिंग की गई है. ये स्क्रीन प्रोटेक्टर iPhone 14 Plus के डिस्प्ले की सेफ्टी को बनाए रखता है. हालांकि यह टेंपर्ड ग्लास ज्यादा लंबे समय तक टिकाउं नहीं है, एक समय के बाद इसे बदलाना पड़ सकता है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/zwiYnvBa2TlB71ahV2wr.jpg)
Portronics का फॉस्ट चार्जर Adapto 20 Type C
अगर आप पहली बार आईफोन खरीद रहे हैं, तो आपको एक फॉस्ट चार्जर की जरूरत होगी क्योंकि ऐपल के नए आईफोन के बॉक्स में चार्जर नहीं मिलता है. ऐसे में आप अपने फोन को जल्दी चार्ज करने के लिए Portronics का फॉस्ट चार्जर Adapto 20 Type C 20W Fast PD यानी Type C Adapter आजमा सकते हैं. इस चार्जर की कीमत ऐपल के 20W सपोर्ट वाले फॉस्ट चार्जर के मुकाबले काफी कम है. Portronics का फॉस्ट चार्जर Adapto 20 Type C 20W Fast PD की कीमत 550 रुपये है. यह एक ऐसा चार्जर है जिस पर हर कोई आज के दौर का आईफोन यूजर्स लेने का विचार कर सकता है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/S01oo0322adaP29PVEyz.jpg)
ईएसआर का क्लियर कवर केस
ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजन पर ऐपल के iPhone 14 Plus के लिए कंपनी के महंगे कवर केस के मुकाबले ईएसआर का क्लियर कवर केस (ESR clear case) काफी किफायती है. अमेजन पर इस क्लियर केस की कीमत सिर्फ 459 रुपये है. ईएसआर का क्लियर केस शॉकप्रूफ डिजाइन (shockproof design) के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि क्लियर केस पीला नहीं पड़ता है. इससे आपके आईफोन का रंग भी नजर आएगा. कैमरा, चार्जिंग पोर्ट, स्पीकर और माइक्रोफोन के लिए सटीक कटआउट भी इस क्लियर केस में है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/o6XIJkNyKEY8g5BqzXtl.jpg)
POPIO का कैमरा लेंस प्रोटेक्टर
यह कैमरा लेंस प्रोटेक्टर दो के पैक में आता है और इसे iPhone 14 और iPhone 14 Plus पर इस्तेमाल किया जा सकता है और इसकी कीमत सिर्फ 251 रुपये है.इसके पारदर्शी डिजाइन के कारण, लोगों को कभी पता भी नहीं चलेगा कि आपके iPhone में बाहरी कैमरा सुरक्षा लेंस है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/gW2XJwFsPQ2MuEw1khUM.jpg)
Kanget Lightning का 3.5mm हेडफोन जैक एडॉप्टर
कांगेट लाइटनिंग का3.5mm हेडफोन जैक एडॉप्टर की मदद से आप आईफोन 14 प्लस के साथ अपने पसंदीदा वायर्ड ईयरफोन/हेडफोन का इस्तेमाल कर सकते हैं और इस एक्सेसरी की कीमत अमेजन पर सिर्फ 299 रुपये है.