scorecardresearch

Flipkart और बजाज आलियांज लाए 'साइबर इंश्योरेंस प्लान', ऑनलाइन होने वाली वित्तीय धोखाधड़ी को करेगा कवर

फ्लिपकार्ट और बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने साथ मिलकर ग्राहकों के लिए डिजिटल सुरक्षा ग्रुप इंश्योरेंस पेश किया है.

फ्लिपकार्ट और बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने साथ मिलकर ग्राहकों के लिए डिजिटल सुरक्षा ग्रुप इंश्योरेंस पेश किया है.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Hence, many venture capitalist and private equity investors have started appointing cyber experts to carry cyber risk assessment as part of the due diligence process.

Hence, many venture capitalist and private equity investors have started appointing cyber experts to carry cyber risk assessment as part of the due diligence process.

फ्लिपकार्ट (Flipkart) और बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस (Bajaj Allianz General Insurance) कंपनी ने साथ मिलकर ग्राहकों के लिए डिजिटल सुरक्षा ग्रुप इंश्योरेंस पेश किया है. यह उन ग्राहकों के लिए है जो अपने साथ साइबर अटैक, साइबर फ्रॉड या अलग-अलग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर ऐसी किसी दूसरी धोखाधड़ी की घटना से होने वाले वित्तीय नुकसान (इंश्योरेंस की राशि तक) के लिए कवर चाहते हैं.

इंश्योरेंस में अप्रमाणित डिजिटल फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन की वजह से होने वाले सीधे वित्तीय नुकसान की भरपाई होती है. दोनों कंपनियों की ओर से जारी ज्वॉइंट स्टेटमेंट में कहा गया है कि ये ट्रांजैक्शन साइबर अटैक, फिशिंग/स्पूफिंग और सिम जैकिंग के कारण होने वाले आइडेंटिटी थेफ्ट से होते हैं. बयान में आगे कहा गया है कि ग्राहक एक साल का कवर चुन सकते हैं. 50 हजार रुपये के कवर के लिए 183 रुपये का प्रीमियम देना होगा.

Advertisment

पोस्ट ऑफिस NSC, RD, KVP: ज्यादा रिटर्न के लिए जल्द लॉक करें ब्याज, 2 दिन बाद हो सकता है नुकसान

Flipkart Cyber Security Cyber Attack Insurance Sector Bajaj Cyber Crime