/financial-express-hindi/media/post_banners/In5JzvLFOlC3wYknXJvV.webp)
अगर आप अपने मौजूदा 4G फोन को अपग्रेड करना चाहते हैं या एक नया 5G फोन खरीदना चाहते हैं तो आपके पास बेहतरीन मौका है.
Flipkart Big Billion Days, Amazon Great Indian Festival sale: अगर आप अपने मौजूदा 4G फोन को अपग्रेड करना चाहते हैं या एक नया 5G फोन खरीदना चाहते हैं तो आपके पास बेहतरीन मौका है. इस समय फ्लिपकार्ट और अमेज़न इंडिया दोनों ही ई-कॉमर्स वेबसाइट पर सेल चल रही है, जिसमें कई 5G स्मार्टफोन के कई ऑप्शन ऑफर के साथ उपलब्ध हैं. यहां हम कुछ बेहतरीन बजट 5G फोन की लिस्ट दे रहे हैं. इन्हें आप फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ और अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान किफायती दाम पर हासिल कर सकते हैं. आइए देखते हैं कि फ्लिपकार्ट-अमेजन पर कौन से बजट 5G स्मार्टफोन उपलब्ध हैं.
Poco X4 Pro
Poco X4 Pro बजट सेगमेंट में सबसे अच्छे 5G फोन में से एक है. स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट द्वारा संचालित, फोन में 6.67-इंच 120Hz सुपर AMOLED डिस्प्ले है. यह फोन में एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड MIUI 13 पर चलता है और 8GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इसमें 5,000mAh की बैटरी है जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और ज्यादातर 5G बैंड को सपोर्ट करती है. Poco X4 Pro फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है और इसकी कीमत 15,499 रुपये से शुरू होती है.
Redmi Note 11T
Redmi Note 11T स्मार्टफोन MediaTek डाइमेंशन 810 द्वारा संचालित है और इसमें 6.6-इंच 90hz IPS LCD डिस्प्ले है. यह 8GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड MIUI 12.5 पर चलता है. इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है. यह अमेज़न पर उपलब्ध है और 1,000 रुपये के कूपन की बदौलत इसकी कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है.
iQOO Z6 5G
6.58-इंच 120Hz LCD स्क्रीन के साथ, iQOO Z6 5G स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट द्वारा संचालित है. यह 8GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड FuntouchOS 12 पर चलने वाले इस फोन में 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी है. iQOO Z6 5G अमेज़न पर उपलब्ध है और इसकी कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है.
Realme 9i 5G
अगर आप ऐसा फोन खरीदना चाहते हैं जो दिखने में अच्छा लगे तो Realme 9i 5G एक अच्छा विकल्प है. MediaTek Dimensity 810 चिपसेट द्वारा समर्थित, इसमें 6.6-इंच 90Hz LCD स्क्रीन है. फोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 पर चलता है और इसमें 5,000mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह 6GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. Realme 9i 5G फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है और इसकी कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है.
Motorola G71
पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया Motorola G71 बजट सेगमेंट में एक अच्छा फोन है. स्नैपड्रैगन 695G चिपसेट द्वारा संचालित, इसमें 6.4 इंच की AMOLED स्क्रीन है. फोन एंड्रॉयड 11 पर चलता है और इसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज है. इसमें 5,000mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. Motorola G71 को आप फ्लिपकार्ट से 15,999 रुपये में खरीद सकते हैं.