/financial-express-hindi/media/post_banners/bG5oamgfbhNMlp0UJIpj.jpg)
Flipkart Big Billion Days sale का आखिरी दिन आज
Flipkart Big Billion Day सेल आज खत्म हो रही है. यानी इस सेल में मिल रहे भारी डिस्काउंट से फायदा उठाने का आज आखिरी मौका है. अगर आप नया 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो फ्लिपकार्ट की इस सेल में 15 हजार रुपये में कई बेहतरीन ऑप्शन मिल रहे हैं. इनमें से कुछ स्मार्टफोन्स की लिस्ट हम यहां दे रहे हैं, जिससे आपको अपने लिए नया स्मार्टफोन सेलेक्ट करने में मदद मिलेगी.
Realme 9 5G
फ्लिपकार्ट Big Billion Days सेल के दौरान Realme 9 5G स्मार्टफोन 36 फीसदी के भारी डिस्काउंट पर मिल रहा है. इस फोन की ओरिजनल कीमत 18,999 रुपये है. लेकिन सेल के दौरान इसे सिर्फ 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर आप इस पर 11,000 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं. Realme 9 5G स्मार्टफोन में आपको 6.60 इंच का डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा मिल जाएगा. 5000mAh की बैटरी से लैस इस फोन में बेहतर परफार्मेंस के लिए Mediatek Dimensity 810 प्रोसेसर दिया गया है.
Realme 9i 5G
Realme 9i 5G स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट 14,999 रुपये में बेच रहा है. जबकि फोन की ओरिजनल कीमत 17,999 रुपये है. Realme 9i 5G में 6.6 इंच का डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा लगा हुआ है. फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ-साथ बेहतर परफार्मेंस के लिए Mediatek Dimensity 810 5G प्रोसेसर लगाया गया है.
Samsung Galaxy F23 5G
सैमसंग के इस स्मार्टफोन की ओरिजनल कीमत 23,999 रुपये है. लेकिन Flipkart Big Billion Days sale के दौरान फ्लिपकार्ट से यह स्मार्टफोन सिर्फ 13,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले साइज 6.6 इंच है. FullHD डिस्प्ले वाले इस फोन में Snapdragon 750G प्रोसेसर दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा (50MP+ 8MP+ 2MP) और सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP फ्रंट कैमरा है.
Home Loan Calculator: RBI ने महंगा किया कर्ज, आपके होम और ऑटो लोन की बढ़ेगी EMI, लेकिन कितनी
Poco M4 5G
Poco M4 5G स्मार्टफोन की ओरिजनल कीमत 15,999 रुपये है. फेस्टिव सेल के दौरान पर फ्लिपकार्ट से यह स्मार्टफोन 31 फीसदी डिस्कॉउंट के बाद सिर्फ 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर के तहत इस पर 10,300 रुपये तक और डिस्काउंट भी लिया जा सकता है. Poco M4 5G फोन में Mediatek Dimensity 700 प्रोसेसर लगा है.
Vivo T1 5G
फेस्टिव सेल के दौरान फ्लिपकार्ट Vivo T1 5G स्मार्टफोन को सिर्फ 14,999 रुपये में बेच रहा है. भारी डिस्काउंट के साथ इस फोन को खरीदने का आज आखिरी दिन है. एक्सचेंज ऑफर के तहत इस फोन की खरीदारी पर 14,000 रुपये तक का डिस्कॉउंट लिया जा सकता है. यह फोन 128GB के स्टोरेज और 6.58 इंच के डिस्प्ले से लैस है. इस फोन में 5000mAh की बैटरी साथ-साथ बेहतर परफार्मेंस के लिए Snapdragon 695 प्रोसेसर लगाया गया है.