/financial-express-hindi/media/post_banners/sikwvFFZWnxWicf129EF.jpg)
Flipkart Big Billion Days sale इवेंट की शुरूआत 23 सितंबर से हो रही है और यह 30 सितंबर तक चलेगी.
Flipkart Big Billion Days sale : फ्लिपकार्ट अपने बिग बिलियन डेज सेल (Flipkart Big Billion Days sale) के दौरान Google Pixel 6a स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट देने जा रहा है. ई-कामर्स कंपनी ने गूगल के इस स्मार्टफोन को सिर्फ 27,699 रुपये में बेचने का एलान किया है. भारत में इस फोन की कीमत फिलहाल 43,999 रुपये है. खबर लिखे जाने के समय फ्लिपकार्ट पर भी इस फोन की कीमत इतनी ही है. Flipkart Big Billion Days sale इवेंट की शुरूआत 23 सितंबर से हो रही है और यह इवेंट 30 सितंबर तक चलेगी.
ऐसे मिलेगा ऑफर और डिस्काउंट
Big Billion Days sale इवेंट के दौरान फ्लिकार्ट ने Google Pixel 6a फोन को 34,199 रुपये में बेचने का एलान किया है. कंपनी इस फोन को ऑरिजिनल कीमत से 9,800 रुपये कम में बेचेगी. फ्लिपकार्ट उन ग्राहकों को Pixel 6a स्मार्टफोन की खरीदारी पर 3,500 रुपये एक्स्ट्रा डिस्काउंट देगी जो प्रीपेड ट्राजेंक्शन के जरिए इसे खरीदेंगे. यदि कोई ग्राहक इस फोन को Axis या ICICI Cards का इस्तेमाल करके खरीदता है तो उसे 3,000 रुपये अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जाएगा. सभी ऑफर और डिस्काउंट को जोड़कर देखा जाए तो फ्लिपकार्ट Big Billion Days sale इवेंट के दौरान गूगल के इस फोन पर 16,300 रुपये की छूट देने जा रही है. डिस्काउंट और स्पेशल ऑफर के साथ 43,999 रुपये का यह स्मार्टफोन महज 27,699 रुपये में खरीदा जा सकेगा.
Vivo V25 15 सितंबर को होगा लॉन्च, V25 Pro की तरह मिलेगा कलर चेंजिंग बैकपैनल और 50MP का सेल्फी कैमरा
GOOGLE PIXEL 6A में ये है फीचर
Google Pixel 6a की डिस्प्ले साइज 6.1-inch है. इसमें 1080 पिक्सल के रिजॉल्यूशन वाला OLED डिस्प्ले है. जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है. इस फोन के सेंटर में होल पंच कट ऑउट है. Google Pixel 6a फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलता है. इसमें इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट रीडर भी है. इस बायोमेट्रिक सेंसर की मदद से फोन बड़े आसानी से अनलॉक हो जाता है. Google Pixel 6a फोन में 6GB LPDDR5 RAM और 128GB UFS 3.1 स्टोरेज है. अलग से स्टोरेज क्षमता बढ़ाई नहीं जा सकती है. Pixel 6a फोन Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. हालांकि यह पहला एंड्रायड डिवाइस है जिसमें Android 13 का अपडेट मिलेगा. इसमें 5 साल तक का सिक्योरिटी अपडेट भी दिया जा रहा है. Pixel 6a फोन में डुअल कैमरा है. f1.7 डुअल-पिक्सल ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के साथ 12.2 MP का प्राइमरी और 12MP अल्ट्रावाइड कैमरा है. Pixel 6 फोन की तरह इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP फ्रंट कैमरा है. Pixel 6a में 4,410mAh की बैटरी है. इसे चार्ज करने के लिए फोन में 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है.