/financial-express-hindi/media/post_banners/osG9em5ZsVTnra0VJ2Xg.png)
त्योहारी सीजन में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर लगातार सेल चल रही है.
Flipkart Big Diwali sale: त्योहारी सीजन में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर लगातार सेल चल रही है. इसी के साथ अब फ्लिपकार्ट पर दिवाली सेल की शुरुआत भी हो गई है. फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल (Flipkart Big Diwali sale) अब सभी यूजर्स के लिए लाइव है. इस सेल में SBI बैंक और कोटक बैंक (Kotak Bank) के ग्राहकों को 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. अगर आप इस त्योहारी सीजन में 30 हजार रुपये के बजट में एक मिड-रेंज फोन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यहां हमने डिस्काउंट ऑफर्स की लिस्ट दी है. आप इस बजट में Nothing, Samsung और Oppo समेत अन्य स्मार्टफोन खरीद सकते हैं.
Oppo F21s Pro
फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल के हिस्से के रूप में Oppo F21s Pro स्मार्टफोन 24,999 रुपये की रियायती कीमत पर बिक रहा है. स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी है और सेल्फी के लिए फ्रंट में 16MP का कैमरा है. पीछे की तरफ, हैंडसेट में 64MP+2MP+2MP सेंसर के साथ 64MP का क्वाड कैमरा दिया गया है.
Wipro Q2 Results: जुलाई-सितंबर तिमाही में विप्रो का मुनाफा घटा, 9.6% गिरकर हुआ 2,649.1 करोड़ रुपये
Realme GT 2
Realme GT 2 फिलहाल फ्लिपकार्ट पर 26,999 रुपये में उपलब्ध है. स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसमें 6.62 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है. डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी है और 65वाट चार्जर है. कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन 33 मिनट में फुल चार्ज हो सकता है.
Google Pixel 6a
Google Pixel 6a बिक्री में 27,699 रुपये की रियायती कीमत पर उपलब्ध है. यह कंपनी के अपने Tensor चिपसेट द्वारा संचालित है और 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज कैपिसिटी से लैस है. सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में फ्रंट में 8MP कैमरा दिया गया है. पीछे की तरफ इसमें डुअल 12MP कैमरा सेंसर है.
2022 Lexus ES 300h कार भारत में लॉन्च, कीमत 59.71 लाख रुपये, क्या है इसमें खास?
Motorola Edge 20 Pro
फ्लिपकार्ट के वेबपेज के अनुसार मोटोरोला एज 20 प्रो की कीमत 28,749 रुपये है. यह स्मार्टफोन 6.7 इंच के फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले से लैस है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है. हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 5G प्लस प्रोसेसर द्वारा संचालित है और पीछे ट्रिपल कैमरा दिया गया है. रियर कैमरा सिस्टम में 108MP + 16MP + 8MP सेंसर शामिल हैं. सेल्फी के लिए यूजर्स को फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलेगा.