/financial-express-hindi/media/post_banners/BGcHzAuMbi1XzSgTQGh6.jpg)
: ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart ने स्वतंत्रता दिवस से कुछ दिन पहले एक बिग सेविंग डेज सेल इवेंट (Big Saving Days sale) की घोषणा की है.
Flipkart Big Saving Days Sale 2022: ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart ने स्वतंत्रता दिवस से कुछ दिन पहले एक बिग सेविंग डेज सेल इवेंट (Big Saving Days sale) की घोषणा की है. यह सेल 6 अगस्त से शुरू होगी और 10 अगस्त तक जारी रहेगी. बता दें कि ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon भी 6 अगस्त से अपनी ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल शुरू करने जा रहा है. दोनों ही ई-कॉमर्स वेबसाइट्स का दावा है कि उनके कई इलेक्ट्रॉनिक्स पर कस्टमर्स को बड़ा डिस्काउंट मिलेगा.
Flipkart Big Saving Days: मिलेंगे कई डिस्काउंट और ऑफर
फ्लिपकार्ट पर सेल इवेंट के दौरान ICICI और कोटक बैंक कार्ड्स पर 10 फीसदी तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. फ्लिपकार्ट लिस्टिंग में कहा गया है कि टीवी और अप्लायंसेज पर 75 फीसदी तक की छूट मिलेगी. यह ऑफर सैमसंग, रियलमी, शाओमी और दूसरे ब्रैंड्स के टीवी पर देखने को मिलेगा. कंडीशनर पर 55 फीसदी तक की छूट और माइक्रोवेव पर 45 फीसदी तक की छूट मिलेगी. एयर कंडीशनर (एसी) पर 55 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी.
BharatPe के एक और को-फाउंडर भाविक ने छोड़ी कंपनी, अब संभाल रहे यह जिम्मेदारी
इन प्रोडक्ट्स पर 70 फीसदी तक डिस्काउंट
जो लोग डिस्काउंट कीमत पर स्मार्टवॉच खरीदने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए शायद इसे खरीदने का यह सबसे अच्छा समय होगा क्योंकि फ्लिपकार्ट कह रहा है कि सेल में वियरेबल्स पर 10 से 70 फीसदी तक की छूट मिलेगी. इनके अलावा, ग्राहकों को Apple, Vivo, Oppo, Motorola और अन्य ब्रांड के लोकप्रिय फोन पर भी अच्छे ऑफर मिलेंगे. जो यूजर्स आईफोन खरीदने के लिए बड़े सेल इवेंट का इंतजार कर रहे हैं, वे इन सेल इवेंट्स के जरिए डिस्काउंटेड रेट पर खरीदारी कर सकते हैं.
हमेशा की तरह, फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग डेज़ सेल के दौरान 12AM, 8AM और 4PM पर "क्रेज़ी डील्स" भी होंगे. ई-कॉमर्स दिग्गज ने अभी तक अलग-अलग प्रोडक्ट्स पर ऑफ़र का खुलासा नहीं किया है. लेकिन, लॉन्च से पहले कुछ डील्स का खुलासा होने की उम्मीद है. Amazon की अगली बड़ी ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल 2022 10 अगस्त तक चलेगी.