/financial-express-hindi/media/post_banners/5N0NVCcbu6NnHxFlZlmr.jpg)
Upcoming Smartphones in May: Pixel Fold इस साल Google I/O का "शोस्टॉपर" होगा क्योंकि यह कंपनी का पहला फोल्डिंग फोन है.
Upcoming Smartphones in May: Google Pixel इस महीने 11 मई को अपना शानदार मोबाइल PIxel 7a को लॉन्च करने जा रहा है. इसको लेकर यूजर्स में दीवानगी अभी से देखी जा सकती है. हालांकि सिर्फ Google ही इस महीने मार्केट में अपने स्मार्टफोन के साथ नहीं उतर रहा है. इसके आलावा Poco F5 और Realme 11 Pro भी नए फीचर्स के साथ बाजार में एंट्री करने जा रहे हैं. OnePlus Nord 3 से लेकर Samsung Galaxy F54 के भी इस महीने लॉन्च होने की खबरें सामने आ रही हैं. अगर आप भी इस महीने कोई मोबाइल खरीदना चाहते हैं तो आप इस महीने लॉन्च होने वाले इन मोबाइलों पर दाव लगा सकते हैं.
Google Pixel 7a
Google का "बजट" Pixel 7a के लॉन्च पर इस महीने सभी की नजरें जमी हुई हैं. फोन 10 मई को Google I/O 2023 में वैश्विक रूप से लॉन्च हो रहा है और आधिकारिक तौर पर 11 मई को भारत के बाजारों में दस्तक देगा. इसे ग्राहक फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. उम्मीद की जा रही है कि Pixel 7a 90Hz AMOLED स्क्रीन, Google के Tensor G2 चिप, 64MP OIS मुख्य कैमरा और वायरलेस चार्जिंग के साथ बाजार में लॉन्च हो सकता है.
Google Pixel 7a भारत में 11 मई को होगा लॉन्च, फ्लिप्कार्ट पर होगी बिक्री, मिलेंगे ये कमाल के फीचर्स
Google Pixel Fold
Pixel Fold इस साल Google I/O का "शोस्टॉपर" होगा क्योंकि यह कंपनी का पहला फोल्डिंग फोन है. कुछ दिनों पहले इसकी खूबियां बाजार में लीक हो गई थी, इसके मुताबिक Pixel Fold ओप्पो की फोल्डेबल्स मोबाइल से मिलता-जुलता ही होगा. इसमें ड्रॉपलेट-स्टाइल हिंज भी देखने को मिल सकता है. Pixel Fold के स्क्रीन में बड़े आकार के बेज़ेल्स होंगे, जो भले ही पुराना लग सकता है, लेकिन इसमें ग्रिप शानदार देखने को होगा.
Poco F5
Poco F5 वैश्विक बाजारों के साथ 9 मई को भारत में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है. फ़ोन मिड-रेंज क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन से लैस होगा. अफवाह यह है कि पोको एफ 5 एक रीब्रांडेड रेडमी नोट 12 टर्बो होगा. यूजर्स उम्मीद कर रहे हैं कि Poco F5 में 1080p रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच OLED डिस्प्ले, 64MP मुख्य सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा देखने को मिल सकता है. इसकें अलावा इसमें 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी और Android 13 पर आधारित MIUI 14 सॉफ्टवेयर भी देखने को मिल सकता है.
Poco F5 Pro
Poco F5 और Poco F5 Pro वैश्विक स्तर पर 9 मई को लोच हो सकता है. हालांकि भारत में यह मोबाइल कब लॉन्च होगा इसकी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. Poco F5 Pro को Redmi K60 का रीब्रांडेड वर्जन माना जा रहा है, जिसे पिछले साल के अंत में चीन में लॉन्च किया गया था. इसके आधार पर, हम उम्मीद कर सकते हैं कि Poco F5 Pro दमदार हार्डवेयर से लैस होगा. इसमें 2K 120Hz AMOLED डिस्प्ले, क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1, वायरलेस चार्जिंग और UFS4.0 स्टोरेज भी देखने को मिल सकता है.
Realme 11 Pro
Realme 11 Pro सीरीज 5G चीन में 10 मई को लॉन्च होने वाली है. इसके दो मॉडल होंगे- Realme 11 Pro 5G और Realme 11 Pro Plus 5G. रियलमी 11 प्रो सीरीज के 5जी फोन तीन रंगों में देखने को मिल सकता है जैसे- सनराइज बेज, ओएसिस ग्रीन और एस्ट्रल ब्लैक. हार्डवेयर की बात करें तो, Realme 11 Pro Plus 5G में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें ऑप्टिकली स्टेबलाइज़्ड लेंस के साथ 200MP का मुख्य सेंसर होगा. फोन में कर्व्ड स्क्रीन भी देखने को मिलेगा. यूजर्स उम्मीद कर सकते हैं कि रियलमी 11 प्रो प्लस और रियलमी 11 प्रो जल्द ही में भारत में लॉन्च होंगे.