scorecardresearch

क्या Xiaomi mix fold 3 से ज्यादा पावरफुल है Galaxy Z Fold 5? चेक करें बैटरी, कैमरा, प्रोसेसर और प्राइस समेत सभी डिटेल

Galaxy Z Fold 5 vs Xiaomi mix fold 3: सैमसंग के गैलेक्सी Z फोल्ड 5 (Galaxy Z Fold 5) की चर्चा हर जगह है, लेकिन Xiaomi का नया मिक्स फोल्ड 3 (mix fold 3) के फीचर्स भी कमाल के हैं.

Galaxy Z Fold 5 vs Xiaomi mix fold 3: सैमसंग के गैलेक्सी Z फोल्ड 5 (Galaxy Z Fold 5) की चर्चा हर जगह है, लेकिन Xiaomi का नया मिक्स फोल्ड 3 (mix fold 3) के फीचर्स भी कमाल के हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
6aae5c01-161a-4933-93ca-f895c61a1e0d

Galaxy Z Fold 5 vs Xiaomi mix fold 3: अगर आपको फोल्डेबल पसंद है और अगर आप इसे खरीदने का सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है.

Galaxy Z Fold 5 vs Xiaomi mix fold 3: सैमसंग के गैलेक्सी Z फोल्ड 5 (Galaxy Z Fold 5) की चर्चा हर जगह है, लेकिन Xiaomi का नया मिक्स फोल्ड 3 (mix fold 3) के फीचर्स भी कमाल के हैं. Xiaomi, एक बार फिर, अपने फोल्डेबल और पेपर-स्पेक्स की स्लिमनेस का दावा कर रहा है. पहली नजर में फोन इसपर खरा भी उतरता है. कॉम्पैक्ट चेसिस के बावजूद, मिक्स फोल्ड 3 क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 और एक पेरिस्कोप-स्टाइल टेलीफोटो सहित टॉप-शेल्फ हार्डवेयर पैक करता है. मिक्स फोल्ड 3 के चीन में जल्द लॉन्च होने की संभावना है. अगर आपको फोल्डेबल पसंद है और अगर आप इसे खरीदने का सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है.

डिस्प्ले

फोल्ड 5 में 2176x1812p रिज़ॉल्यूशन वाला 7.6 इंच का डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले और HDR10+ प्लेबैक के साथ आता है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट भी देखने को मिलता है. बाहर की कवर स्क्रीन 6.2 इंच की है. वहीं, मिक्स फोल्ड 3 में 2160x1960p रिज़ॉल्यूशन वाला 8.03-इंच LTPO E6 OLED डिस्प्ले और HDR10+ और डॉल्बी विज़न प्लेबैक के लिए देशी सपोर्ट के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट है. बाहर की कवर स्क्रीन 2520x1080p रिज़ॉल्यूशन और 12oHz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56-इंच LTPO OLED है.

Advertisment

Also Read: Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान चुनाव के लिए बीजेपी ने किया दो समितियों का एलान, वसुंधरा राजे का नाम किसी में नहीं!

प्रोसेसर

दोनों फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट द्वारा संचालित हैं. सैमसंग गैलेक्सी ब्रांडिंग के साथ इसके एक कस्टम वेरिएंट का उपयोग करता है, जो फोल्ड 5 को ज्यादा पॉवरफुल बनाता है. मिक्स फोल्ड 3 16GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ आता है. फोल्ड 5 12जीबी/1टीबी पर सबसे ऊपर है. फोल्ड 5 में कुल पांच कैमरे हैं. पीछे की तरफ 50MP+12MP+10MP, सामने की तरफ 10MP और इसके नीचे स्थित फोल्डिंग स्क्रीन पर 4MP के कैमरे देखने को मिलते हैं. मिक्स फोल्ड 3 में कुल छह कैमरे हैं. इसमें पीछे 50MP+12MP+10MP+10MP, आगे 20MP और फोल्डिंग स्क्रीन पर 20MP का कैमरा देखने को मिलता है.

बैटरी, चार्जिंग और प्राइस

मिक्स फोल्ड 3 में 4,800mAh की बैटरी है और यह 67W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोल्ड 5 में 25W फास्ट वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग के साथ 4,400mAh की बैटरी है. फोल्ड 5 तीन मेमोरी ऑप्शन- 12GB/256G 1,54,999 वेरिएंट रुपये में, 12GB/512GB 1,64,999 रुपये में और 12GB/1TB 1,84,999 के साथ आता है. जबकि मिक्स फोल्ड हालांकि 3 तीन मेमोरी ऑप्शन के साथ आता है. इसके 12GB/256G वेरिएंट लगभग 1,02,350 रुपये,  CNY 9999 के लिए 16GB/512GB वेरिएंट लगभग 1,14,852 रुपये और 16GB/1TB वेरिएंट (लगभग 1,25,101 रुपये) में मिलता है.

Samsung Galaxy Xiaomi Samsung