scorecardresearch

FY23 के दौरान 20-30% की रफ्तार से बढ़ेगा गेमिंग सेक्टर, 1 लाख नई नौकरियां मिलने की उम्मीद

गेमिंग इंडस्ट्री ने 50 हजार से ज्यादा लोगों सीधे रोजगार दिया है, जिसमें 30% वर्कफोर्स प्रोग्रामर और डेवलपर्स हैं.

गेमिंग इंडस्ट्री ने 50 हजार से ज्यादा लोगों सीधे रोजगार दिया है, जिसमें 30% वर्कफोर्स प्रोग्रामर और डेवलपर्स हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Gaming industry, 1 lakh new jobs, FY23, Report,

टीमलीज डिजिटल ने अपनी रिपोर्ट Gaming: Tomorrow's Blockbuster में दावा किया है कि 50,000 लोगों को सीधे रोजगार देने वाले गेमिंग सेक्टर में इस साल एक लाख नई नौकरियां मिलने की उम्मीद है. (फाइल फोटो)

Gaming Industry: गेमिंग सेक्टर के लिए मौजूदा फाइनेंशियल ईयर अच्छा रहने की उम्मीद है. टीमलीज डिजिटल की ओर से जारी रिपोर्ट में दावा किया है कि मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में गेमिंग इंडस्ट्री की ग्रोथ 20 से 30% तक रह सकती है. इसके साथ ही रिपोर्ट में 1 लाख नई नौकरियां मिलने की भी उम्मीद जताई गई है. यह नौकरियां प्रोग्रामिंग, टेस्टिंग, एनिमेशन और डिजाइन समेत अलग-अलग सेगमेंट की रहेंगी. 

टीमलीज डिजिटल ने अपनी रिपोर्ट Gaming: Tomorrow's Blockbuster में दावा किया है कि 50,000 लोगों को सीधे रोजगार देने वाले गेमिंग सेक्टर में इस साल एक लाख नई नौकरियां मिलने की उम्मीद है. मौजूदा समय में इस सेक्टर में पचास हजार से ज्यादा लोग सीधे रोजगार से जुड़े हुए हैं. इनमें 30% वर्कफोर्स प्रोग्रामर और डेवलपर्स हैं.

Advertisment

कालाधन मामले में अनिल अंबानी पर 19 दिसंबर तक कार्रवाई नहीं, बॉम्बे हाई कोर्ट ने बढ़ाई रोक

रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले साल में गेमिंग सेक्टर के प्रोग्रामिंग (गेम डेवलपर्स, यूनिटी डेवलपर्स), टेस्टिंग (गेम टेस्ट इंजीनियरिंग, क्यूए लीड), एनीमेशन (एनिमेटर), डिज़ाइन (मोशन ग्राफिक डिज़ाइनर, वर्चुअल रियलिटी डिज़ाइनर), आर्टिस्ट (वीएफएक्स और कॉसेप्ट आर्टिस्ट) जैसे अन्य (कंटेंट राइटर, गेमिंग जर्नलिस्ट, वेब एनालिस्ट) सेगमेंट में नौकरियों का सृजन होगा.

शानदार सैलरी पैकेज

सैलरी पैकेज के नजरिए से देखें तो गेमिंग इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा सैलरी गेम प्रोड्यूसर (10 लाख रुपये सालाना), गेम डिजाइनर (6.5 LPA), सॉफ्टवेयर इंजीनियर (5.5 LPA, गेम डेवलपर्स (5.25 LPA) और क्यूए टेस्टर को (5.11 LPA) मिलती है. यूजर्स की बढ़ती संख्या और रोजगार के अवसरों के दम पर आने वाले समय में गेमिंग इंडस्ट्री देश में सबसे तेजी से बढ़ने वाली इंडस्ट्री बन जाएगा. 

1 लाख नए रोजगार की उम्मीद

टीमलीज डिजिटल के सीईओ सुनील चेमनकोटिल ने कहा, "नियमन में लगातार बदलाव और चुनौतियों का सामना करने के बावजूद गेमिंग सेक्टर में मौजूदा वित्त वर्ष 23 तक 1 लाख नए रोजगार पैदा होने की उम्मीद है और 2026 तक इसके 2.5 गुना तक बढ़ने का अनुमान है."

गुजरात हाईकोर्ट के वकीलों ने किया काम बंद करने का एलान, जस्टिस निखिल करियल के तबादले का कर रहे हैं विरोध

गेमिंग इंडस्ट्री की ग्रोथ 20-30% रहने का अनुमान

टीमलीज डिजिटल बिजनेस हेड-स्पेशलाइज्ड स्टाफिंग मुनीरा लोलीवाला ने कहा कि गेमिंग उद्योग तेजी से विकास कर रहा है. वित्त वर्ष 23 तक 20-30% तक बढ़ने की उम्मीद है, जिसके 2026 तक 38,097 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है. भारत 480 मिलियन स्ट्रॉन्ग गेमिंग कम्यूनिटी के साथ दुनिया चीन के बाद दूसरे नंबर पर है. देश में यह सेक्टर बहुत ही तेजी के साथ बढ़ रहा है और इसमें रोजगार के नए नए अवसर पैदा हो रहे हैं. 

मौजूदा समय में रेवेन्यू के नजरिए से भारत दुनिया के सबसे बड़े गेमिंग मार्केट इंडेक्स में 6वें नंबर पर है. रिपोर्ट के मुताबिक भारत का रेवेन्यू करीब 17,24,800 करोड़ रुपये है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस सेक्टर में वित्त वर्ष 2023 तक 780 करोड़ रुपये का एफडीआई आकर्षित होने की उम्मीद है.

Online Gaming Gaming