scorecardresearch

'bad ads' से परेशान गूगल! 2019 में हर मिनट 5,000 से अधिक विज्ञापन ब्लॉक किए और हटाए

Google ने यूजर्स को बचाने के प्रयासों के तहत 10 लाख से अधिक विज्ञापनदाताओं को नियमों का उल्लंघन करने के लिए निलंबित किया.

Google ने यूजर्स को बचाने के प्रयासों के तहत 10 लाख से अधिक विज्ञापनदाताओं को नियमों का उल्लंघन करने के लिए निलंबित किया.

author-image
PTI
एडिट
New Update
'bad ads' से परेशान गूगल! 2019 में हर मिनट 5,000 से अधिक विज्ञापन ब्लॉक किए और हटाए

Google blocked and removed over 5,000 'bad ads' a minute in 2019 amid covid19 pandemic outbreak Google ने यह भी पाया कि COVID-19 महामारी के दौरान फेस मास्क जैसे उत्पादों के फर्जी विज्ञापनों में तेज उछाल आया.

गूगल (Google) ने सोमवार को कहा कि उसने 2019 में कुल 2.7 अरब ‘बुरे विज्ञापनों’ (bad ads) को ब्लॉक किया और हटाया. यह आंकड़ा प्रति मिनट 5,000 से अधिक है. साथ ही कंपनी ने गुमराह करने वाले विज्ञापनों से उपयोगकर्ताओं को बचाने के प्रयासों के तहत 10 लाख से अधिक विज्ञापनदाताओं को नियमों का उल्लंघन करने के लिए निलंबित किया. कंपनी ने यह भी पाया कि कोविड-19 महामारी के दौरान फेस मास्क जैसे भारी मांग वाले उत्पादों के फर्जी विज्ञापनों में तेज उछाल आया.

Advertisment

गूगल ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, ‘‘हमारे प्लेटफार्मों पर विज्ञापनों की सत्यनिष्ठा को बनाए रखने के लिए, जैसा कि हम कोविड-19 महामारी के दौरान कर रहे हैं, हम अपने नियमों का उल्लंघन करने वाले और दुर्भावनापूर्ण तत्वों को रोकने के लिए हर दिन काम करते हैं. हमारे हजारों लोग उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं.’’

2019 में 2.7 अरब विज्ञापनों को ब्लॉक/हटाया

गूगल के उपाध्यक्ष (उत्पाद प्रबंधन विज्ञापन गोपनीयता एवं सुरक्षा) स्कॉट स्पेंसर के लिखे इस पोस्ट में कहा गया कि 2019 में 2.7 अरब विज्ञापनों को ब्लॉक किया गया और हटाया गया. ब्लॉग में कहा गया, ‘‘हमने नियमों के उल्लंघन के लिए लगभग 10 लाख विज्ञापनदाता खातों को भी निलंबित कर दिया है. प्रकाशक की बात करें तो, हमने 12 लाख खातों को खत्म कर दिया और 2.1 करोड़ से अधिक वेब पृष्ठों से विज्ञापनों को हटा दिया.’’

आ रहा है कमाई का बंपर मौका! JioMart बना रहा डिस्ट्रिब्यूटर, जान लें पूरा प्रॉसेस

विज्ञापनों में गूगल की नजर

ब्लॉग में कहा गया, ‘‘लोगों को जब भी जानकारी की तलाश होती है, तो वे गूगल पर भरोसा करते हैं, और हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि वे हमारे प्लेटफार्मों पर देखे जाने वाले विज्ञापनों पर भी भरोसा कर सकें. यह प्रतिबद्धता कोविड-19 महामारी जैसे अनिश्चितता के समय में विशेष रूप से मायने रखती है.’’ गूगल ने कहा कि कोविड-19 महामारी की शुरुआत से ही कंपनी इस संकट का लाभ लेने की कोशिश करने वाले विज्ञापनों से उपयोगकर्ताओं को बचाने के लिए विज्ञापनों की बारीकी से निगरानी कर रही है.

Google