/financial-express-hindi/media/post_banners/Ve1JvcP1cwvv8tQd5UoT.jpg)
दिवाली नजदीक है और सर्च इंजन गूगल (Google) भी इस त्योहार को अपने तरीके से सेलिब्रेट कर रहा है.
दिवाली नजदीक है और सर्च इंजन गूगल (Google) भी इस त्योहार को अपने तरीके से सेलिब्रेट कर रहा है. दरअसल, दिग्गज कंपनी Google ने सर्च इंजन पर Diwali सर्च करने वाले यूजर्स के लिए दिवाली सरप्राइज पेश किया है. इसके तहत, अगर आप गूगल पेज पर सर्च टेक्स्ट बॉक्स में 'Diwali' सर्च करते हैं तो आपको इसमें आपको एक सुंदर एनीमेशन दिखाई देगा. इस दिलचस्प एनीमेशन की मदद से गूगल ने दीपों के त्योहार Diwali को अपने तरीके से सेलिब्रेट किया है.
PM Kisan 12th Installment: पीएम मोदी ने 12वीं किस्त की जारी, आपको मिली या नहीं, ऐसे करें चेक
Diwali सर्च करने पर दिखेगा सुंदर एनीमेशन
दिवाली सरप्राइज की घोषणा करते हुए गूगल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए बताया, "सरप्राइज के लिए Diwali सर्च करें." जैसे ही आप Diwali सर्च करते हैं तो आपको स्क्रीन पर कई दीये दिखाई देंगे. इसके साथ ही, एक दीया आपके कर्सर पर भी होगा. आप कर्सर की मदद से स्क्रीन पर दिखाई दे रहे अन्य दीयों को जला सकते हैं. यह काफी दिलचस्प एनीमेशन है. गूगल सर्च बॉक्स में दिवाली टाइप करने पर आपको पेज में टॉप पर एक दीया दिखाई देगा. जब आप इस दीये को टैप करेंगे तो आपको स्क्रीन पर कई दीये दिखाई देंगे. अपने कर्सर को प्रत्येक दीये पर ले जाकर आप अन्य दीयों को भी जला सकते हैं. बता दें कि सर्च करने पर इसी तरह का रिजल्ट Android और iOS दोनों यूजर्स को Google मोबाइल ऐप पर दिखाई देगा.
Google पर दिवाली सर्च करने पर भारत में दिवाली त्योहार की तारीखों के साथ-साथ अन्य जानकारी जैसे विकिपीडिया इन्फॉर्मेशन, दिवाली से जुड़ी खबरें समेत बहुत कुछ स्क्रीन पर आ जाएंगे. गूगल का दिवाली सरप्राइज पिछले साल भी इसी तरह था. दिवाली के इतिहास का उल्लेख प्राचीन हिंदू महाकाव्य रामायण में मिलता है. महाकाव्य के अनुसार, यह दिन भगवान राम, उनकी पत्नी सीता और भाई लक्ष्मण के 14 साल के वनवास के बाद और राक्षस रावण को हराने के बाद अयोध्या लौटने के उत्सव का प्रतीक है. Google अपने होम पेज पर लोगो को डूडल बनाकर इस दिन को सेलिब्रेट करता है. ये डूडल कई बार इंटरैक्टिव भी होते हैं. सर आइजैक न्यूटन को समर्पित पहला एनिमेटेड डूडल 2010 में आया था.