scorecardresearch

Google पर 10 लाख डॉलर का जुर्माना, फ्रांस में होटलों की गलत रैंकिंग दिखाने को लेकर कार्रवाई

गूगल (Google) पर 1.1 मिलियन यूरो ( 1.3 मिलियन डॉलर) का जुर्माना लगा है.

गूगल (Google) पर 1.1 मिलियन यूरो ( 1.3 मिलियन डॉलर) का जुर्माना लगा है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
google fined 1.3 million dollar in france for displaying wrong ranking of hotels there

गूगल (Google) पर 1.1 मिलियन यूरो ( 1.3 मिलियन डॉलर) का जुर्माना लगा है.

गूगल (Google) पर 1.1 मिलियन यूरो ( 1.3 मिलियन डॉलर) का जुर्माना लगा है. फ्रेंच अथॉरिटीज ने यह नतीजा निकाला है कि सर्च इंजन ने फ्रेंच होटलों के लिए गलत रैंकिंग को दिखाया है. इससे पहले गूगल ने अपने एलगोरिदम में आधिकारिक स्रोत Atout फ्रांस के साथ दूसरी होटल इंडस्ट्री वेबसाइट्स से इनपुट का इस्तेमाल होटलों को एक से पांच स्टार की रैंक देने के लिए इस्तेमाल किया है.

गूगल ने अब बदलाव किए

होटल मालिकों से गूगल की रैंकिंग को लेकर शिकायतें मिलने के बाद फ्रांस की सरकार की फ्रॉड और कंप्टीशन एजेंसी ने 2019 और 2020 में जांच को लॉन्च किया था. उसने कहा था कि उसका मकसद प्लेटफॉर्म द्वारा 7,500 संस्थानों की उपलब्ध जानकारी की सच्चाई की निगरानी करना था. गूगल ने कहा कि उसने गूगल मैप्स और सर्च पर होटलों के लिए अब केवल आधिकारिक फ्रेंच स्टार रेटिंग दिखाने के लिए जरूरी बदलाव किए हैं.

Advertisment

इससे पहले पिछले साल दिसंबर में फ्रांस की डेटा प्राइवेसी पर रखने वाली संस्था ने गूगल और अमेजन पर कुल 16.3 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया था. निगरानी वाली संस्था ने कहा था कि उसने विज्ञापन की कुकीज पर देश के नियमों को तोड़ने के आरोप में गूगल पर 100 मिलियन यूरो (12.1 करोड़ डॉलर) और 35 मिलियन यूरो (4.2 करोड़ डॉलर) का जुर्माना लगाया. CNIL ने एक बयान में कहा था कि दोनों कंपनियों की फ्रेंच वेबसाइट्स ने इंटरनेट यूजर्स से ट्रैकर या कूकीज के बारे में पहले से मंजूरी नहीं मांगी, जो विज्ञापनों के उद्देश्य से अपने आप कंप्यूटरों पर सेव हो गईं.

Amazon ने RIL डील के लिए भरपाई के तौर पर मांगे थे 290 करोड़ रु, समझौते के बारे में सूचना नहीं होने का दावा गलत: फ्यूचर ग्रुप

वहीं, दिसंबर 2019 में फ्रांस के प्रतिस्पर्धा प्राधिकरण ने ऑनलाइन विज्ञापन बाजार में अपने वर्चस्व का गलत इस्तेमाल करने को लेकर गूगल पर 15 करोड़ यूरो यानी 16.7 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया था. प्राधिकरण की ओर से गूगल पर लगाया गया यह पहला जुर्माना था.

Google