/financial-express-hindi/media/post_banners/ADM4w991cO1xaWBCIDOn.jpg)
Google for India Event Live Updates: नई दिल्ली में आयोजित गूगल फॉर इंडिया के नौवें एडिशन में कई अहम एलान किए गए. (PTI Photo)
Google for India 2023, 9th Edition Live Updates: Article Body: Google for India 2023, 9th Edition Live Updates: गूगल ने अपने सालाना कार्यक्रम गूगल फॉर इंडिया में एक बड़ा एलान किया है. कंपनी ने बताया है कि पिक्सल (Google Pixel) सीरीज के स्मार्टफोन का निर्माण अब भारत में भी किया जाएगा, जिसमें पिक्सल 8 भी शामिल है. भारत में बना पहला पिक्सल डिवाइस 2024 में बाजार में आएगा. गूगल फॉर इंडिया एक सालाना कार्यक्रम है जहां गूगल भारतीय बाजार के लिए अपने नए इन्नोवेशन (innovations) और नई पहल को प्रदर्शित करता है. इसमें आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) से लेकर इंटरनेट एक्सेस तक नई तकनीक से जुड़ी तमाम बातें शामिल हैं. इस साल यह इवेंट 19 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से शुरू हुआ है. इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग आप गूगल इंडिया यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. गूगल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर अपनी पोस्ट में इस इवेंट के बारे में कुछ बातें बताऊ हैं. इसमें इसरो (ISRO) के चंद्रयान -3 लैंडर और रोवर का एक सुनहरा मॉडल दिखाया गया है.
- 15:01 (IST) 19 Oct 2023Google for India 2023 : सुंदर पिचाई ने Pixel फोन को भारत में बनाने पर क्या कहा?
गूगल के CEO सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने भारत में पिक्सल फोन (Pixel phones) का निर्माण किए जाने के एलान की जानकारी सोशल मीडिया पर भी शेयर की है. उन्होंने बताया है कि भारत में बने पिक्सल फोन 2024 तक मिलने शुरू हो जाएंगे.
We shared plans at #GoogleforIndia to manufacture Pixel smartphones locally and expect the first devices to roll out in 2024. We’re committed to being a trusted partner in India’s digital growth- appreciate the support for Make In India @PMOIndia + MEIT Minister @AshwiniVaishnaw.
— Sundar Pichai (@sundarpichai) October 19, 2023 - 15:00 (IST) 19 Oct 2023Google for India 2023 : सुंदर पिचाई ने Pixel फोन को भारत में बनाने पर क्या कहा?
गूगल के CEO सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने भारत में पिक्सल फोन (Pixel phones) का निर्माण किए जाने के एलान की जानकारी सोशल मीडिया पर भी शेयर की है. उन्होंने बताया है कि भारत में बने पिक्सल फोन 2024 तक मिलने शुरू हो जाएंगे.
We shared plans at #GoogleforIndia to manufacture Pixel smartphones locally and expect the first devices to roll out in 2024. We’re committed to being a trusted partner in India’s digital growth- appreciate the support for Make In India @PMOIndia + MEIT Minister @AshwiniVaishnaw.
— Sundar Pichai (@sundarpichai) October 19, 2023 - 14:00 (IST) 19 Oct 2023Google for India 2023 : गूगल क्लाउड से किसानों को मिलेगी सुविधा
गूगल क्लाउड (Google Cloud) के जरिए भारतीय किसानों को अपना ऑनलाइन कैटलॉग तैयार करने और उसके जरिए देश भर के कारोबारियों से संपर्क करने की सुविधा मिलेगी. गूगल यह सुविधा ONDC की मदद से शुरू करेगी. इसके लिए साइन कैच (Sign Catch) नाम की नई एग्रीकल्चरल टेक्नॉलजी (agri tech) का इस्तेमाल किया जा रहा है.
- 13:57 (IST) 19 Oct 2023Google for India 2023 : गूगल मैप्स ने मेट्रो टिकट बुकिंग के लिए ONDC से हाथ मिलाया
गूगल मैप्स (Google Maps) ने मेट्रो टिकटों की बुकिंग के लिए ONDC से भी हाथ मिलाया है. कंपनी जल्द ही एक नया फीचर लॉन्च करने जा रही है, जिसमें ऐप के जरिए ही मेट्रो टिकट खरीदे जा सकेंगे.
- 13:54 (IST) 19 Oct 2023Google for India 2023 : गूगल ने भारत सरकार से मिलाया हाथ
गूगल (Google) ने बताया कि कंपनी भारतीय नागरिकों से जुड़ी कई सेवाएं मुहैया कराने के लिए भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ एक नया समझौता किया है.
- 13:45 (IST) 19 Oct 2023Google for India 2023 : गूगल पे पहले से ज्यादा सुरक्षित
गूगल ने दावा किया है कि उसकी डिजिटल पेमेंट सर्विस गूगल पे (Google Pay) को भारत में पहले से ज्यादा सुरक्षित बनाया गया है. कंपनी ने दावा किया कि Google Pay की वजह से भारत में 12 हजार करोड़ रुपये के फ्रॉड को रोका गया है. कंपनी ने 3,500 प्रेडेटरी लेंडिंग ऐप्स (predatory lending apps) को हटाने का काम किया है. गूगल प्ले प्रोटेक्ट (Google Play Protect) अब भारत में पहले से भी ज्यादा मजबूत है और इसमें अब एनहांस्ड रियल टाइम कोड लेवल स्कैनिंग (enhanced real-time code-level scanning) की सुविधा भी उपलब्ध है.
- 13:41 (IST) 19 Oct 2023Google for India 2023 : भारत की 11 भाषाओं में शुरू होगा YouTube का नया पेज
गूगल ने बताया कि यूट्यूब (YouTube) एक नया वॉच पेज तैयार कर रहा है, जो 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगा.
- 13:39 (IST) 19 Oct 2023Google for India 2023 : भारत में सेफ्टी को सबसे ज्यादा महत्व देता है YouTube
गूगल का दावा है कि कंपनी भारत में अपने वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब (YouTube) के संचालन में सेफ्टी को सबसे ज्यादा प्राथमिकता देती है. कंपनी का कहना है कि उसने नुकसानदेह कंटेंट को हटाने के लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है. इस तरीके से उसने 20 लाख से ज्यादा ऐसे वीडियो हटाए हैं, जो YouTube की पॉलिसी का उल्लंघन कर रहे थे. इनमें से 80 फीसदी वीडियो ऐसे थे, जिन्हें 10 या उससे भी कम व्यूज़ मिले थे.
- 13:35 (IST) 19 Oct 2023Google for India 2023 : 35 करोड़ भारतीय देश में डिजिटल लेनदेन कर रहे हैं
गूगल ने कहा है कि भारत में 35 करोड़ से अधिक भारतीय डिजिटल लेनदेन का इस्तेमाल कर रहे हैं. पिछले 12 महीनों के दौरान भारत में डिजिटल ट्रांजैक्शन के जरिए कुल 167 लाख करोड़ रुपये के लेनदेन प्रॉसेस किए गए हैं.
- 13:33 (IST) 19 Oct 2023Google for India 2023 : गूगल पे के जरिए दिए जा रहे हैं छोटे लोन
Google ने बताया है कि भारत में उसने एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) जैसे दिग्गज वित्तीय संस्थानों के साथ मिलकर आम लोगों तक क्रेडिट की पहुंच को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहा है. गूगल ने बताया कि वो गूगल पे (Google Pay) के जरिए Sache loans के नाम से छोटे लोन मुहैया करा रहा है, जो महज 15,000 रुपये से शुरू होते हैं. ये लोन खास तौर पर टियर-टू शहरों (tier-two cities) के उन लोगों को दिए जा रहे हैं जिनकी मंथली इनकम 30 हजार रुपये से कम है.
- 13:31 (IST) 19 Oct 2023Google for India 2023 : गूगल पे के जरिए दिए जा रहे हैं छोटे लोन
Google ने बताया है कि भारत में उसने एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) जैसे दिग्गज वित्तीय संस्थानों के साथ मिलकर आम लोगों तक क्रेडिट की पहुंच को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहा है. गूगल ने बताया कि वो गूगल पे (Google Pay) के जरिए Sache loans के नाम से छोटे लोन मुहैया करा रहा है, जो महज 15,000 रुपये से शुरू होते हैं. ये लोन खास तौर पर टियर-टू शहरों (tier-two cities) के उन लोगों को दिए जा रहे हैं जिनकी मंथली इनकम 30 हजार रुपये से कम है.
- 13:27 (IST) 19 Oct 2023Google for India 2023 : भारत में Chromebooks भी बनाएगा गूगल
गूगल ने एलान किया है कि वो भारत में Chromebook का निर्माण भी करेगा. कंपनी ने बताया है कि एचपी (HP) के सहयोग से गूगल जल्द ही भारत में किफायती एचपी क्रोमबुक (HP Chromebook) का निर्माण शुरू करेगा. यह एक किफायती लैपटॉप है, जो गूगल के क्रोमओएस ऑपरेटिंग सिस्टम (ChromeOS) से लैस है. ये लैपटॉप विंडोज (Windows) और मैकओएस (macOS) पर चलने वाले लैपटॉप से सस्ते होंगे.
- 13:23 (IST) 19 Oct 2023Google for India 2023 : प्रीमियम स्मार्टफोन्स बाजार में भारत तीसरे नंबर पर
गूगल ने बताया कि एंड्रॉयड के लिए भारतीय बाजार बेहद खास है और भारत से मिली सीख ने Google को एंड्रॉयड को सभी के लिए बेहतर बनाने में मदद की है. भारतीय बाजार में Pixel 8 और Pixel Watch 2 को शानदार रिस्पॉन्स मिला है. भारतीय बाजार में 2022 के दौरान इन प्रीमियम स्मार्टफोन्स की बिक्री में 50 फीसदी का इजाफा देखने को मिला. इस लिहाज से भारतीय बाजार सारी दुनिया में तीसरे नंबर पर रहा है.
- 13:22 (IST) 19 Oct 2023Google for India 2023 : भारत में बनाया जाएगा गूगल पिक्सल
गूगल ने अपने सालाना कार्यक्रम गूगल फॉर इंडिया में एक बड़ा एलान किया है. कंपनी ने बताया है कि पिक्सल (Google Pixel) सीरीज के स्मार्टफोन का निर्माण अब भारत में भी किया जाएगा, जिसमें पिक्सल 8 भी शामिल है. भारत में बना पहला पिक्सल डिवाइस 2024 में बाजार में आएगा.