/financial-express-hindi/media/post_banners/Of1JkO3VDWO36SoRf5OT.jpg)
All Jio users will be able to make free domestic unlimited voice calls to customers of Vodafone-Idea, Airtel, BSNL and other telecom networks from January 1.
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने बुधवार को कहा कि उसने इंटरनेट क्षेत्र की बड़ी कंपनी गूगल को देश की प्रमुख डिजिटल कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स में 7.73 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के प्रस्तावित सौदे को मंजूरी दे दी. इस साल जुलाई में इस डील का एलान हुआ था. इससे गूगल और जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (JPL) को देश में नए स्मार्टफोन को विकसित और लॉन्च करने की सुविधा मिलेगी.
जियो प्लेटफॉर्म्स में 33,737 करोड़ रु का निवेश
इसमें कहा गया कि गूगल ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के टेक्नोलॉजी वेंचर जियो प्लेटफॉर्म्स में 33,737 करोड़ रुपये का निवेश कर 7.7 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का समझौता किया है. सीसीआई ने ट्वीट कर कहा कि आयोग ने जियो प्लेटफार्म्स में गूगल द्वारा 7.73 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है. एक सीमा से ज्यादा की डील के लिए सीसीआई से मंजूरी लेने की जरूरत होती है.
रेगुलेटर के पास फाइल किए गए नोटिस के मुताबिक, प्रस्तावित ट्रांजैक्शन से गूगल और JPL को भारत में नया स्मार्टफोन विकसित और लॉन्च करने में मदद मिलेगी. नोटिस के मुताबिक इस समझौते के बाहर गूगल और JPL अपने कारोबार को स्वतंत्र तौर पर करना जारी रखेंगे.
Diwali 2020: अपनों को गिफ्ट कर सकते हैं ये 5 गैजेट, 5,000 रुपये से कम कीमत
एंड्रॉयड बेस्ड स्मार्टफोन बनाएंगे
बता दें कि जियो और गूगल मिलकर एंड्रॉयड बेस्ड स्मार्टफोन बनाएंगे. साथ ही दोनों कंपनियां स्मार्टफोन के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम बनाएंगे. जुलाई में कंपनी की एजीएम में मुकेश अंबानी ने कहा था कि गूगल के साथ पार्टर्नरशिप से भारत को 2जी मुक्त बनाने की राह आसान होगी.
गूगल के अलावा जियो प्लेटफॉर्म्स में फेसुबक, सिल्वर लेक पार्टनर्स, विस्टा इक्विटी पार्टनर्स, जनरल अटलांटिक, केकेआर, मुबादला, एडीआईए, टीपीजी, एल कैटरटन, पीआईफ, इंटेल कैपिटल और क्वालकॉम ने भी निवेश किया था. जियो प्लेटफार्म में निवेश की शुरुआत फेसबुक ने की थी. फेसबुक ने करीब 44 हजार करोड़ रुपये का निवेश कर 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी.
(Input: PTI)