scorecardresearch

Google Play Points Programme: भारत में लॉन्च होगा प्ले प्वॉइंट प्रोग्राम, ऐप और गेम डाउनलोड करने पर मिलेंगे रिवॉर्ड

गूगल के इस प्ले प्वाइन्ट प्रोग्राम में ब्रॉन्ज, सिल्वर, गोल्ड और प्लेटिनम चार अलग-अलग लेवल होंगे.

गूगल के इस प्ले प्वाइन्ट प्रोग्राम में ब्रॉन्ज, सिल्वर, गोल्ड और प्लेटिनम चार अलग-अलग लेवल होंगे.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Google, launched, Google Play Points program, India. Reward Points,

गूगल दुनिया के करीब 28 देशों में पहले से ही इस सर्विस को प्रोवाइड करा रहा है.

Google Play Points Programme: गूगल जल्द ही भारत में अपने प्ले प्वॉइंट (Google Play Points)  प्रोग्राम को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी की ओर से आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट में इसकी जानकारी दी गई. इस प्रोग्राम के तहत गूगल प्ले स्टोर से गेम, ऐप और अन्य सर्विस का इस्तेमाल करने पर यूजर्स को प्वॉइंट और रिवॉर्ड दिये जाएंगे. इन प्वॉइंट्स के आधार पर यूजर्स का रिवॉर्ड लेवल तय होगा.

रिवॉर्ड प्वॉइंट्स 4 तरह के होंगे

इस प्रोग्राम में प्वॉइंट्स को चार कैटेगिरी में बांटा गया है. ये ब्रॉन्ज, सिल्वर, गोल्ड और प्लेटिनम के रूप में होंगे. इनकी संख्या के आधार पर ही यूजर्स का लेवल तय होगा. यूजर्स को हर लेवल पर रिवॉर्ड के रूप में गिफ्ट दिये जाएंगे. गूगल ने सबसे पहले इस सर्विस की शुरूआत जापान में सितंबर 2018 में की गई थी. इसके बाद यह सर्विस अमेरिका और साउथ कोरिया में शुरू की गई. मौजूदा समय में दुनिया के करीब 28 देशों में गूगल यह सर्विस प्रोवाइड करा रहा है. 

Advertisment

कच्‍चा तेल इस साल के हाई से 34% सस्‍ता, पेट्रोल और डीजल के भी लेटेस्‍ट रेट जारी

भारत में कब होगी इसकी शुरूआत

भारत में यह प्रोग्राम अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगा. इसके लिए गूगल ने 8 Ball Pool, The King’s return, Ludo King, and Ludo Star, Truecaller और Wysa समेत 30 से ज्यादा ऐप निर्माता कंपनियों के साथ समझौता किया है. इसके अलावा गूगल कई और ऐप व गेम डेवलपर्स के साथ बातचीत कर रहा है.

नतीजों के बाद एचसीएल चढ़ा, लेकिन विप्रो में गिरावट, मुनाफे के लिए कौन सा शेयर खरीदें

सब्सक्राइब के लिए नहीं देना होगा कोई शुल्क

कंपनी की इस सर्विस को सब्सक्राइब करने के लिए यूजर्स को किसी भी शुक्ल का भुगतान नहीं करना होगा. यानी बिना किसी मासिक शुल्क के यूजर्स इस प्रोग्राम में शामिल हो सकते हैं. यूजर्स को इस सर्विस को स्टार्ट करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाकर अपनी प्रोफाइल को अपडेट करना होगा. यूजर्स को प्रोफाइल पर टैप करने पर कुछ इंस्ट्रक्शन दिये जाएंगे, जिन्हें फॉलो करने के बाद उनके फोन में यह सर्विस शुरू हो जाएगी.

Google Playstore Google Android