scorecardresearch

Google I/O 2021: नए फीचर्स और प्राइवेसी अपडेट के साथ Android 12 का एलान, जानें डिटेल

Android 12 features: गूगल ने अपने नेक्स्ट जनरेशन मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 12 का एलान किया है.

Android 12 features: गूगल ने अपने नेक्स्ट जनरेशन मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 12 का एलान किया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Google I/O 2021 Android 12 announced with new features and updates

गूगल ने अपने नेक्स्ट जनरेशन मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 12 का एलान किया है.

Android 12 features: गूगल ने अपने नेक्स्ट जनरेशन मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 12 का एलान किया है, जिसमें नए फीचर्स के साथ यूजर्स को ज्यादा कंट्रोल और प्राइवेसी अपडेट मिलते हैं. एंड्रॉयड 12 में बदला हुई वर्चुअल डिजाइन लैंगवेज है, जो इसे एंड्रॉयड 5.0 लोलिपॉप के बाद मोबाइल सिस्टम इंटरफेस में सबसे बड़ा बदलाव बनाती है.

मैटिरियल यू

गूगल की नई डिजाइन लैंग्वेज को मैटिरियल यू कहा गया है. इसमें फोन का डिजाइन यूजर की प्राथमिकता के मुताबिक बदला जा सकता है. नई लैंग्वेज के साथ, कोई भी ऐप, जो गूगल से नहीं भी हैं, वे अपने डिजाइन के साथ बदल और नए विजुअल के जुड़े रह सकते हैं.

Advertisment

इसमें यूजर्स केवल लाइट और डार्क के अलावा दूसरी भी थीम को चुन सकते हैं. प्लेटफॉर्म पर नया लॉकस्क्रीन, विजेट्स और नए कलर मिलेंगे. नया फीचर कलर एक्सट्रेक्शन मिलेगा, जिसकी मदद से यूजर्स उनके द्वारा सेट वॉलपेपर के आधार पर थीम कलर चुन सकेंगे.

लॉकस्क्रीन पर मौजूद लाइटिंग से नया एनिमेशन दिखता है.

प्राइवेसी-फोकस्ड डिजाइन

अब एंड्रॉयड 12 में डेडिकेटिड प्राइवेसी डैशबोर्ड है, जिसमें सभी प्राइवेसी से जुड़े फीचर्स को एक जगह पर देखा जा सकता है. साथ में, उन सभी ऐप्स के बारे में जानकारी मिलती है. इसके साथ प्राइवेसी कंप्यूट कोर की मदद से नाऊ प्लेयिंग और स्मार्ट रिप्लाई जैसे फीचर्स मिलते हैं, जिसमें सेंसिटिव ऑडियो सेंसिंग, अब पूरी तरह डिवाइस पर होती है, वेब पर नहीं.

Airtel के इन ग्राहकों को मुफ्त में मिलेगा 49 रु का रिचार्ज, 79 रुपये के रिचार्ज पर दोगुने होंगे बेनेफिट्स

मल्टी-डिवाइस

IoT डिवाइस के लोकप्रिय होने के साथ, एंड्रॉयड 12 की मदद से इन स्मार्ट डिवाइसेज के लिए सेंट्रल हब के तौर पर काम करेगा. एंड्रॉयड ऑटो और डिजिटल कार की के जरिए यूजर्स कार से कनेक्ट कर सकते हैं और इसे अपने फोन पर NFC का इस्तेमाल करके अनलॉक कर सकेंगे.

गूगल ने कुछ दूसरे फीचर्स का भी एलान किया है, जो भविष्य में एंड्रॉयड 12 में ऐड किए जाएंगे. अभी के लिए, एंड्रॉयड 12 के लिए पहला पब्लिक बीटा कई डिवाइसेज के लिए उपलब्ध होगा जिनमें Google Pixel फोन्स के साथ कई ब्रांड्स के डिवाइस के फोन शामिल हैं, जिनमें OnePlus, Xiaomi, Vivo आदि शामिल हैं.

Google Android