scorecardresearch

Google Map पर आया नया Toll Price फीचर, ट्रैवल से पहले ही पता चल जाएगी टोल की कीमत, चेक डिटेल

इस नए फीचर के तहत, Google Map पर अब नेविगेटिंग शुरू करने से पहले आपको अपने डेस्टिनेशन के लिए एस्टिमेटेड टोल अमाउंट दिखाई देगा.

इस नए फीचर के तहत, Google Map पर अब नेविगेटिंग शुरू करने से पहले आपको अपने डेस्टिनेशन के लिए एस्टिमेटेड टोल अमाउंट दिखाई देगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Google Maps will now show toll prices

Google Map का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. (इंडियन एक्सप्रेस)

Google Map का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. Google ने एलान किया है कि भारत में Google Map का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को अब टोल की कीमतें पहले ही पता चल जाएंगी. इसका मतलब है कि Google Map पर अब नेविगेटिंग शुरू करने से पहले आपको अपने डेस्टिनेशन के लिए एस्टिमेटेड टोल अमाउंट दिखाई देगा. नेशनल हाईवे पर ट्रेवल करने के लिए टोल टैक्स (Toll Tax) चार्ज देना होता है. कई बार आपके पास कैश नहीं होता और आपको पता नहीं होता कि टोल पर कितना अमाउंट देना है. ऐसे में आप इस फीचर की मदद ले सकते हैं.

इस फीचर को Android और iOS डिवाइस पर Google Maps पर USA, भारत और इंडोनेशिया में लगभग 2,000 टोल सड़कों पर रोल आउट किया जा रहा है. वहीं, अन्य देशों में भी जल्द ही इसे लॉन्च किया जाएगा.

Advertisment

Retirement planning: रिटायरमेंट के बाद नहीं होगी पैसों की दिक्कत, रेगुलर इनकम के लिए करें इन 5 जगहों में निवेश

ऐसे काम करेगा यह फीचर

इस फीचर के तहत, Google Maps आपके डेस्टिनेशन तक ट्रैवल करने के लिए भुगतान की जाने वाली कुल कीमत का अनुमान लगाने के लिए लोकल अथॉरिटी से कलेक्ट जानकारी का इस्तेमाल करेगा. कुल अमाउंट का अनुमान टोल पास या अन्य पेमेंट मेथड का इस्तेमाल करने की लागत, सप्ताह के दिन, और यूजर द्वारा टोल प्लाजा को पार करने के स्पेसिफिक टाइम पर कितना टोल कलेक्ट होने की उम्मीद है, जैसे कारकों के आधार पर लगाया जाएगा.

Stock Market Investment: बाजार में आ चुकी है बड़ी गिरावट, क्या निवेशकों के लिए ‘लालची’ बन जाने का है मौका

जानिए इस फीचर में क्या है खास

यह उन लोगों को टोल-फ्री रूट के साथ अल्टरनेटिव ऑप्शन भी दिखाएगा जो टोल का भुगतान नहीं करना चाहते हैं. एक बार जब यह फीचर रोल आउट हो जाता है, तो आप Google मैप्स के ऊपरी दाएं कोने में थ्री डॉट पर टैप करके और "Avoid Tolls" का चयन करके ऐसा कर सकते हैं. जब इस फीचर का एलान अप्रैल में किया गया था, तो कंपनी ने iOS यूजर्स के लिए नए Google Maps अपडेट की भी घोषणा की. इसका मकसद Apple वॉच या iPhone पर इसके इस्तेमाल को आसान बनाना था.

Google Technology News Google India Technology