/financial-express-hindi/media/post_banners/V2RDi4CDOotXmh91MMzd.jpg)
Google Pixel 7a launched: एचडीएफसी बैंक के यूजर्स नो-कॉस्ट ईएमआई का लाभ उठाने के विकल्प के साथ 4,000 रुपये की तत्काल छूट भी प्राप्त कर सकते हैं.
Google Pixel 7a launched: Google Pixel 7a को आधिकारिक तौर पर वैश्विक बाजारों के साथ भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस मोस्ट-वांटेड स्मार्टफोन की कीमत 43,999 रुपये है और यह गूगल की सबसे किफायती फोन है. स्मार्टफोन का डिजाइन Pixel 7 और 7 Pro के जैसा है लेकिन देखने में यह काफी प्रीमियम लगता है. इसमें मेन हार्डवेयर Google की अपनी Tensor G2 चिप है. सॉफ्टवेयर का अनुभव इसके पिछले स्मार्टफोन जैसा ही है.
Google Pixel 7a: डिस्प्ले और कलर
Pixel 7a में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले है. Pixel 6a की तरह ही इस बार Google 90Hz के फास्ट पैनल का उपयोग कर रहा है. स्क्रीन कोर्निंग ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है. इसमें 13MP का सेल्फी कैमरा है जो 4K@30fps तक रिकॉर्ड भी कर सकता है. Pixel 7a चारकोल, ओसियन और स्नो कलर में आता है. हुड के तहत, Pixel 7a में Google का Tensor G2 प्रोसेसर देखने को मिलता है. इसमें आपको 8GB का LPDDR5 रैम और 128GB का UFS3.1 स्टोरेज मिलता है, जो नॉन-एक्सपेंडेबल है. Pixel 7a को पावर देने वाली 4,300mAh की बैटरी है जो फास्ट वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग के साथ है. इसमें आपको पांच साल का सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेगा.
Poco F5 स्मार्टफोन लॉन्च, 30 हजार रुपये से कम कीमत में मिल रहा 64MP कैमरा और दमदार प्रोसेसर
Google Pixel 7a: कैमरा और स्पीकर
फोटोग्राफी के लिए, Pixel 7a में 64MP मेन (f/1.89, OIS) और 13MP अल्ट्रावाइड (f/2.2, 120-डिग्री FOV, ऑटोफोकस) के साथ रियर विथ डुअल कैमरा सेटअप है. इसमें आप 4K@60fps तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. फोटो अनब्लर और मैजिक इरेजर जैसी हॉलमार्क भी इसमें उपलब्ध है. राउंड ऑफ पैकेज में डुअल स्पीकर, इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट रीडर और बायोमेट्रिक्स के लिए फेस अनलॉक, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी वर्जन 3.2 और आपके पूछने से पहले, हां, 5जी भारत में आउट-ऑफ-द-बॉक्स काम करता है.
Google Pixel 7a: कीमत और अवेलेबिलिटी
भारत में Google Pixel 7a 8GB/128GB की कीमत Pixel 6a के समान 43,999 रुपये निर्धारित की गई है. इसे आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. एचडीएफसी बैंक के यूजर्स नो-कॉस्ट ईएमआई का लाभ उठाने के विकल्प के साथ 4,000 रुपये की तत्काल छूट के पात्र हैं. गूगल किसी भी पिक्सल डिवाइस और अन्य चुनिंदा स्मार्टफोन मॉडल के एक्सचेंज पर 4,000 रुपये की छूट भी देगा. आप Fitbit Inspire 2 या Google Pixel Buds A-सीरीज को 3,999 रुपये में प्राप्त कर सकते हैं, जब दोनों को Pixel 7a के साथ खरीदा जाता है. आप भारत के 27 शहरों में 28 स्टोर में फैले Pixel 7a और अन्य Pixel डिवाइस के लिए वॉक-इन सपोर्ट का भी लाभ उठा सकेंगे. Google ने इसके लिए F1 Info Solutions के साथ करार किया है.