scorecardresearch

Google Pixel 7a भारत में 11 मई को होगा लॉन्च, फ्लिप्कार्ट पर होगी बिक्री, मिलेंगे ये कमाल के फीचर्स

Google Pixel 7a के भारत में लॉन्च की पुष्टि हो गई है. Google Pixel 7a का ग्लोबली 10 मई को पर्दा उठेगा और इसके ठीक एक दिन बाद यानी 11 मई को "बजट" Pixel 7a भारत में दस्तक देगा.

Google Pixel 7a के भारत में लॉन्च की पुष्टि हो गई है. Google Pixel 7a का ग्लोबली 10 मई को पर्दा उठेगा और इसके ठीक एक दिन बाद यानी 11 मई को "बजट" Pixel 7a भारत में दस्तक देगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
google pixel

Google Pixel 7a will be launched in India on May 11: यूजर्स इस फोन को Flipkart से खरीद सकते हैं.

Google Pixel 7a will be launched in India on May 11: Google Pixel 7a के भारत में लॉन्च की पुष्टि हो गई है. Google Pixel 7a का ग्लोबली 10 मई को पर्दा उठेगा और इसके ठीक एक दिन बाद यानी 11 मई को "बजट" Pixel 7a भारत में दस्तक देगा. जैसा कि पिक्सल के पिछले मोबाइल के साथ हुआ था इस बार भी पिक्सल से जुड़ी कई जानकारियां पहले ही लीक हो गई हैं. यूजर्स इस फोन को Flipkart से खरीद सकते हैं. 

कीमत का अभी खुलासा नहीं 

Google ने फोन की एक टीजर इमेज के साथ आज ट्विटर पर भारत में Pixel 7a लॉन्च की तारीख की घोषणा की. फोन का कलर हल्का नीला है, इसके साथ ही इसे तीन और कलर आप्शन के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है. यूजर्स को वाइट, ब्लैक और ब्लू कलर में पिक्सल देखने को मिल सकता है. फोन की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है. हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि Google भारत में इसका प्राइस क्या रखता है और बाजार में इस मोबाइल का मुकाबला किससे होगा. 

Advertisment

Online Fraud: 3 साल में 39% भारतीय परिवारों के साथ हुआ फ्रॉड, ऑनलाइन पैसों की हुई ठगी

इन खूबियों से लैस होगा Pixel 7a

भारत में Pixel 6a की कीमत थोड़ी अधिक है और भले ही यह एक शानदार फोन है, लेकिन हार्डवेयर के मामले में यह अपने प्रतिद्वंद्वियों के सामने उतना आकर्षक नहीं दिखता है. उम्मीद की जा रही है कि Pixel 7a को ढेर सारे बदलावों और सुधारों के साथ बाजार में उतारा जाएगा. Pixel 7a को 90Hz AMOLED स्क्रीन, Google के Tensor G2 चिप, 64MP OIS मुख्य कैमरा और वायरलेस चार्जिंग के साथ बाजार में लॉन्च हो सकता है. फिलहाल फोन Google I/O में वैश्विक स्तर पर लॉन्च हो रहा है, जिसमें पिक्सेल फोल्ड और पिक्सेल टैबलेट सहित कई प्रोडक्ट शामिल हैं .

Google