scorecardresearch

Google Pixel 8 and Pixel 8 pro: पिक्सेल 8 और पिक्सेल 8 प्रो 5 अक्टूबर को होंगे लॉन्च, देखने को मिलेगा Tensor G3 चिप, कैसा है कैमरा?

Google Pixel 8 and Pixel 8 pro: Google ने एलान किया है कि Pixel 8 और Pixel 8 Pro के लिए भारत में प्री-ऑर्डर 5 अक्टूबर, 2023 से शुरू होंगे.

Google Pixel 8 and Pixel 8 pro: Google ने एलान किया है कि Pixel 8 और Pixel 8 Pro के लिए भारत में प्री-ऑर्डर 5 अक्टूबर, 2023 से शुरू होंगे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
ezgif-1-ffbeba0b6f (1)

Google Pixel 8 and Pixel 8 pro: Google ने बिक्री के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के साथ समझौता किया है.

Google Pixel 8 and Pixel 8 pro: Google ने एलान किया है कि Pixel 8 और Pixel 8 Pro के लिए भारत में प्री-ऑर्डर 5 अक्टूबर, 2023 से शुरू होंगे. इसका मतलब यह है कि Pixel 8 सीरीज़ 4 अक्टूबर को वैश्विक बाजारों के साथ-साथ भारत में भी लॉन्च हो रही है. जैसा कि आमतौर पर होता है, Google ने बिक्री के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के साथ समझौता किया है. Google ने इससे पर्दा उठाने से पहले Pixel 8 और Pixel 8 Pro का पूरा डिज़ाइन जारी किया है.

Pixel 8, Pixel 8 pro: देखने को मिलेगा Tensor G3 चिप

आने वाले फोन में वही डिज़ाइन लैंग्वेज होगी जो Google Pixel 8 सीरीज़ में देखी गई है. जब हम ऐसा कहते हैं, तो हमारा मतलब है कि Pixel 8 सीरीज़ में एक रियर कैमरा मिलते हैं. यह फोन के फ्रेम के साथ मिक्स हो जाता है, जिसमें खूबसूरत फिनिश सामने आती है. हार्डवेयर की बात करें तो दोनों में Tensor G3 चिप देखने को मिल सकता है.

Advertisment

Also Read: Upcoming Smartphones: सितंबर में लॉन्च होंगे कई दमदार फोन, लिस्ट में iPhone 15, Honor 90, Moto G54 शामिल, क्या है इनके फीचर्स?

ज़ूमिंग में बेजोड़ Pixel 8

Pixel 8 में डुअल कैमरा सपोर्ट मिलने की पुष्टि की गई है, जिसमें बेहतर ज़ूमिंग के लिए पेरिस्कोप-स्टाइल लेंस भी शामिल है. यह देखना दिलचस्प होगा कि यह iPhone 15 Pro मॉडल के साथ कैसे प्रतिस्पर्धा करता है क्योंकि इसमें पीछे की तरफ एक पेरिस्कोप-स्टाइल लेंस की सुविधा होने की भी उम्मीद है. हुड के तहत, दोनों डिवाइसों को Google की नई Tensor G3 चिप द्वारा ऑपरेट किए जाने की उम्मीद है. नए फोन में AI का भी काफी इस्तेमाल किया जाएगा.

Google Smartphones