scorecardresearch

Google Pixel 8 Pro: गूगल पिक्सेल 8 प्रो की तस्वीरें लीक, देखने को मिलेगा ट्रिपल कैमरा सेट-अप, Pixel 7 से इस मामले में बेहतर है फोन  

Google Pixel 8 Pro: Pixel 8 Pro का अगला और पिछला हिस्सा लीक हो गया है, डिजाइन के मामले में Pixel 7 से बेहतर है फ़ोन

Google Pixel 8 Pro: Pixel 8 Pro का अगला और पिछला हिस्सा लीक हो गया है, डिजाइन के मामले में Pixel 7 से बेहतर है फ़ोन

author-image
FE Hindi Desk
New Update
8b10e655-8b2a-4fda-9256-95f78f3d2442

Google Pixel 8 Pro: Pixel 8 Pro में एक फ्लैट डिस्प्ले, एक सेंटर्ड पंच-होल कैमरा और एक मेटल फ्रेम है.

Google Pixel 8 Pro leaked: Google Pixel फोन के साथ अक्सर लीक होने खतरा रहता है. अब खबर आ रही है कि जल्द लॉन्च होने वाली Pixel 8 Pro का अगला और पिछला हिस्सा लीक हो गया है. फोन लीक होने से प्रशंसकों को फोन के डिजाइन के बारे में अच्छी-खासी जानकारी मिल गई है. फ़ोन की दो तस्वीरें Reddit पर देखी गई थीं, हालांकि इसे तुरंत हटा लिया गया था. लेकिन इससे पहले DroidLife ने इसकी तस्वीरें सेव कर ली. Pixel 8 Pro के नए लीक से पता चलता है फोन का डिज़ाइन Pixel 7 Pro से काफी अलग रहने वाला है.

Pixel 7 Pro से काफी अलग होगा डिजाइन 

फ़ोन में अब तीन रियर कैमरे देखने को मिलेंगे. तीनों कैमरा एक पिल शेप्ड ग्लास मॉड्यूल में शामिल हैं. यह Pixel 7 Pro से एक महत्वपूर्ण बदलाव है जिसमें दो अलग-अलग कैमरा मॉड्यूल थे. एक और बड़ा बदलाव यह भी है कि अब इसके एलईडी फ्लैश के नीचे एक नए सेंसर का प्लेसमेंट हो गया है. ऐसा माना जाता है कि यह एक इन्फ्रारेड थर्मामीटर है जो यूजर्स के शरीर के तापमान का पता लगा सकता है. फोन का बाकी डिजाइन Pixel 7 Pro जैसा ही दिखता है. इसमें एक फ्लैट डिस्प्ले, एक सेंटर्ड पंच-होल कैमरा और एक मेटल फ्रेम है.

Advertisment

Also Read: WhatsApp Updates: व्हाट्सऐप पर आसानी से चैट हिस्ट्री करें ट्रांसफर, क्लाउड अपलोड की जरूरत खत्म 

Samsung और Sony के कैमरे से लैस होगा यह मोबाइल 

अफवाहें की मानें तो Pixel 8 Pro 50MP सैमसंग मुख्य कैमरा और 64MP अल्ट्रावाइड Sony कैमरा से लैस होगा. लीक हुई तस्वीरों में सामने आई जानकारी के अनुसार, फोन का कोडनेम "हस्की" है और इसमें 12GB सैमसंग LPDDR5 रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज है. फोन नेक्स्ट-जेन टेन्सर G3 प्रोसेसर के साथ आएगा. अन्य अफवाहें यह हैं कि Pixel 8 Pro 27W की चार्जिंग स्पीड के साथ आएगा. ये फोन संभवतः 5000mAh बैटरी से लैस होगा. गौरतलब है कि फोन हमेशा से iPhone से टक्कर लेने की बता करता है. जानकारों के रिव्यू के अनुसार इसके फ़ोन के कई कैमरे कीमत के हिसाब से iPhone के कैमरे से काफी बेहतर होते हैं. गूगल अपने फ़ोन की सबसे मुख्य खासियत कैमरे को ही बताता है.

Google Smartphones