/financial-express-hindi/media/post_banners/iNAIo0I3ZQ6zfEF4pshW.jpg)
Google Policy Change: इसमें जीमेल, डॉक्स, ड्राइव, मीट, कैलेंडर, यूट्यूब और गूगल फोटोज के कंटेंट शामिल हैं. (reuters)
Google Policy Change: गूगल ने हाल ही में अपने पॉलिसी में एक बड़ा बदलाव किया है. ऐसे लोग जिनका जीमेल अकाउंट है लेकिन वो उसे यूज नहीं करते हैं, उनको एक बड़ा झटका लग सकता है. Google ने इनएक्टिव जीमेल अकाउंट्स के लिए अपनी पॉलिसीज अपडेट की हैं. इस साल के अंत में, अगर कोई Google अकाउंट दो साल से इनएक्टिव है या उसमें लॉगिन नहीं किया गया है तो उसे डिलीट कर देगा. इसमें जीमेल, डॉक्स, ड्राइव, मीट, कैलेंडर, यूट्यूब और गूगल फोटोज के कंटेंट शामिल हैं.
क्यों गूगल डिलीट करेगा अकाउंट?
Google ने अपने इंटरनल सर्वे में पाया जिनलोगों ने अपने गूगल अकाउंट को पिछले दो सालों से यूज नहीं किया है इनके पास two steps verification नहीं होने के ज्यादा चांसेज हैं. ऐसे अकाउंट से डेटा चोरी होने का अधिक खतरा है. गूगल का कहना है कि उसने इसके खतरों को कम करने के लिए यह कदम उठाया है. Google का कहना है कि यह बदलाव इनएक्टिव अकाउंट वाले यूजर्स को तुरंत प्रभावित नहीं करेगा. क्योंकि गूगल अकाउंट को डिलीट करना दिसंबर 2023 से शुरू करेगा.
गूगल ने दिया यह सलाह
गूगल अकाउंट डिलीट करने से पहले यूजर्स को अलर्ट करने के लिए कई नोटिफिकेशन भेजेगा. यह सूचना ईमेल पर उपलब्ध कराया जाएगा. यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपका Google अकाउंट एक्टिव रहे, कंपनी हर दो साल में कम से कम एक बार लॉग इन करने की सलाह देती है. इसमें ईमेल पढ़ना या भेजना, Google ड्राइव का उपयोग करना, YouTube वीडियो देखना, Google Play Store से ऐप्स डाउनलोड करना जैसे कार्य शामिल हैं.