scorecardresearch

गूगल ने प्ले स्टोर से Paytm ऐप को हटाया, पॉलिसी के उल्लंघन का मामला

Paytm App taken down: गूगल ने प्ले स्टोर से पेटीएम ऐप को हटा दिया है.

Paytm App taken down: गूगल ने प्ले स्टोर से पेटीएम ऐप को हटा दिया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
google removes PayTM app from play store citing policy violations

गूगल ने प्ले स्टोर से पेटीएम ऐप को हटा दिया है.

paytm removed from play store: गूगल ने प्ले स्टोर से पेटीएम (Paytm) ऐप को हटा दिया है. अभी पेटीएम से जुड़े दूसरे ऐप्स जैसे पेटीएम फॉर बिजनेस, पेटीएम मॉल, पटीएम मनी और कुछ दूसरे ऐप्स डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. इसे हटाने के पीछे पॉलिसी के उल्लंघन का दावा किया गया है. पेटीएम ने मामले में अभी टिप्पणी देने से इनकार कर दिया है और कहा है कि कंपनी मामले की जांच के बाद बयान जारी करेगी.

ऐप के मौजूदा ग्राहकों पर असर नहीं

पेटीएम अभी डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन इसका असर ऐप के मौजूदा ग्राहकों पर नहीं होगा. गूगल ने शुक्रवार को इस पर ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि ऐप को ब्लॉक करना प्ले पॉलिसी के उल्लंघन की वजह से किया गया है. गूगल ने कहा कि आईपीएल टूर्नामेंट से पहले आज दिन में पहले हमारी पॉलिसी का एक स्पष्टीकरण जारी किया गया था. गूगल ने यह भी कहा कि प्ले स्टोर पर केवल ऐप की उपलब्धता पर असर हुआ है और इसका यूजर्स पर कोई असर नहीं है.

Advertisment

पेटीएम ने इस पर ट्वीट करके कहा है कि पेटीएम का एंड्रॉयड ऐप गूगल प्ले स्टोर पर नए डाउनलोड या अपडेट के लिए अस्थाई तौर पर उपलब्ध है. यह जल्द ही वापस आएगा. पेटीएम ने कहा है कि ग्राहकों का पूरा पैसा सुरक्षित है और वे पेटीएम ऐप को सामान्य तौर पर इस्तेमाल करना जारी रख सकते हैं.

Reliance Jio के स्पेशल क्रिकेट प्लान्स, खिलाड़ियों द्वारा ऑटोग्राफ की गई बॉल जीतने का भी मौका

गूगल ने सट्टेबाजी का समर्थन करने वाले ऐप्स पर कार्रवाई की कही थी बात

गूगल ने आज अपने ब्लॉग पोस्ट में कंपनी की गैंबलिंग (जुआ) को लेकर पॉलिसी का उल्लेख किया था. गूगल ने कहा कि वह खेल में सट्टेबाजी की सुविधा देने वाले ऐप्स को मंजूरी नहीं देता और ऐसे ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटा देगा.

ब्लॉग पोस्ट में कहा गया है कि वे ऑनलाइन कासिनो या ऐसे किसी भी बिना रेगुलेशन वाले गैंबलिंग ऐप को सपोर्ट नहीं करता जो खेल में सट्टेबाजी को सपोर्ट करता है. इसमें अगर कोई ऐप ग्राहक को बाहरी वेबसाइट पर ले जाता है और उन्हें भुगतान किए जाने वाले टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए सुविधा देता है, तो वह भी पॉलिसी का उल्लंघन है.

ऐप अभी ऐप स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. इस ऐप को भारत में लाखों यूजर्स ने डाउनलोड किया है.

Paytm Google