scorecardresearch

Google Search यूजर्स अब डेस्कटॉप पर कर सकेंगे डार्क मोड का इस्तेमाल, इन स्टेप्स को करना होगा फॉलो

गूगल सर्च करते समय जल्द यूजर्स डार्क मोड फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे.

गूगल सर्च करते समय जल्द यूजर्स डार्क मोड फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Google Search users can now use dark mode on desktops

गूगल सर्च करते समय जल्द यूजर्स डार्क मोड फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे.

गूगल सर्च करते समय जल्द यूजर्स डार्क मोड फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे. इससे यूजर्स के लिए रात में वेबसाइट इस्तेमाल करना आसान हो जाएगा. गूगल सर्च के डार्क वर्जन की मदद से यूजर्स की आंखों पर कम बोझ पड़ेगा. स्मार्टफोन ऐप्स पर डार्क मोड की तरह, डेस्कटॉप पर गूगल सर्च के यूजर्स तीन मोड के बीच स्विच कर सकेंगे.

नई सेटिंग्स गूगल के मेन होमपेज, सर्च रिजल्ट, सेटिंग्स और कुछ दूसरे लिंक्ड वेब पेज पर लागू होंगी.

Advertisment

गूगल सर्च पर डार्क मोड कैसे करें?

स्टेप 1: सबसे पहले गूगल होमपेज पर जाएं या सीधे एड्रेस बार में http://www.google.com टाइप करें.

स्टेप 2: गूगल होमपेज के सबसे नीचे दायीं ओर, आपको सेटिंग्स का बटन दिखेगा. उस पर क्लिक करें. जो मैन्यू आएगा, वहां सर्च सेटिंग्स/ Appearance में जाना होगा.

स्टेप 3: आपको यहां तीन ऑप्शन्स दिखेंगे. डिवाइस डिफॉल्ट से आपकी गूगल सर्च थीम डेस्कटॉप के साथ सिंक हो जाएगी. दूसरी तरफ, लाइट या डार्क थीम ऑप्शन्स को सिलेक्ट करने पर पेज उस मोड में रहेगा. जो ऑप्शन आपको पसंद हो, उसे चुनें. और वह तुरंत आ जाएगा.

JioPhone Next की लांचिंग टली, अब दीवाली फेस्टिव सीजन में आएगा देश का सबसे सस्ता स्मार्टफोन

गूगल सर्च यूजर्स के लिए मोबाइल ऐप पर डार्क मोड पिछले कुछ समय से था. और अब यह फीचर डेस्कटॉप पर भी आ गया है. इस बात पर ध्यान दें कि इसे उपलब्ध कराने की शुरुआत 9 सितंबर से शुरू हो गई है और अगर आपको अब भी डार्क मोड में स्विच करने का ऑप्शन नहीं दिखता, तो यह जल्द आप लोगों के लिए आ जाएगा.

Google