scorecardresearch

Apple के डिफॉल्ट सर्च इंजन बने रहने को Google देगी 9 अरब डॉलर

Apple आईओएस पर सफारी में गूगल को डिफाल्ट सर्च इंजन के रूप में इस्तेमाल करती है, लेकिन वह कई अन्य स्थानों पर बिंग का इस्तेमाल करती है, जैसे सीरी में किया जानेवाला सर्च बिंग के माध्यम से ही होता है.

Apple आईओएस पर सफारी में गूगल को डिफाल्ट सर्च इंजन के रूप में इस्तेमाल करती है, लेकिन वह कई अन्य स्थानों पर बिंग का इस्तेमाल करती है, जैसे सीरी में किया जानेवाला सर्च बिंग के माध्यम से ही होता है.

author-image
IANS
New Update
google, apple, ios, ios search engine, tech news in hindi, business news in hindi

Apple आईओएस पर सफारी में गूगल को डिफाल्ट सर्च इंजन के रूप में इस्तेमाल करती है, लेकिन वह कई अन्य स्थानों पर बिंग का इस्तेमाल करती है, जैसे सीरी में किया जानेवाला सर्च बिंग के माध्यम से ही होता है. (Reuters)

google, apple, ios, ios search engine, tech news in hindi, business news in hindi Apple आईओएस पर सफारी में गूगल को डिफॉल्ट सर्च इंजन के रूप में इस्तेमाल करती है, लेकिन वह कई अन्य स्थानों पर बिंग का इस्तेमाल करती है, जैसे सीरी में किया जानेवाला सर्च बिंग के माध्यम से ही होता है. (Reuters)

गूगल आईओएस पर आईफोन के सफारी ब्राउसर में डिफॉल्ट सर्च इंजन बने रहने के लिए 2018 में भारी भरकम नौ अरब डॉलर का भुगतान करेगी. 9टू5 मैन की शनिवार देर रात की रिपोर्ट के मुताबिक, गोल्डमैन सैक्स के विश्लेषक रॉड हॉल (बिजनेस इनसाइडर के जरिए) के मुताबिक, इस रकम में अभी आगे और भी इजाफा होगा. संभावना है कि साल 2019 में गूगल 12 अरब डॉलर का भुगतान करे.

Advertisment

हालांकि एपप्ल आईओएस पर सफारी में गूगल को डिफॉल्ट सर्च इंजन के रूप में इस्तेमाल करती है, लेकिन वह कई अन्य स्थानों पर बिंग का इस्तेमाल करती है, जैसे सीरी में किया जानेवाला सर्च बिंग के माध्यम से ही होता है.

Apple का मानना है कि कंपनी की सेवाओं की वृद्धि दर आगे काफी अच्छी होगी, क्योंकि उसके हार्डवेयर की बिक्री में तेजी आई है. एप्पल म्यूजिक को कंपनी ने साल 2015 में लॉन्च किया था, और उसके बाद इसमें हर साल स्थिर बढ़ोतरी दर दर्ज की गई है.