/financial-express-hindi/media/post_banners/SGshkix6tPszwgWhcnlF.jpg)
सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज के लिए एक ही चार्जर को लेकर यूरोप में पहले से ही काम हो रहा है जोकि वर्ष 2024 से लागू हो जाएगा. (Image- Pixabay)
Common Charger for All Electronic Devices: केंद्र सरकार सभी मोबाइल फोन और अन्य पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए एक ही चार्जर के विकल्प पर गौर कर रही है. इसे लेकर बुधवार को इंडस्ट्री के लोगों से मीटिंग भी होनी है. उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में लैपटॉप और मोबाइल सहित पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज बनाने वाली कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. इसके इसमें इंडस्ट्री बॉडी सीआईआई (CII) और FICCI के साथ-साथ आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) और आईआईटी बीएचयू (IIT BHU) के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे.
बैठक में इन बातों पर चर्चा
सचिव के मुताबिक सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज के लिए एक ही चार्जर की संभावनाओं पर चर्चा होगी. इंडस्ट्री के सभी स्टेकहोल्डर्स से यह जानने की कोशिश की जाएगी कि भारत में एक साझा चार्जर को कैसे अपनाया जा सकता है. एक ही चार्जर को लेकर कंपनियों की क्या दिक्कतें है, इसे समझने की कोशिश की जाएगी. अगर सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज के लिए एक ही चार्जर हो जाता है तो इससे ई-कचरे में कमी आएगी और उपभोक्ताओं पर बोझ भी कम होगा. इस समय चार्जर के पोर्ट अलग-अलग होने के कारण उपभोक्ताओं को हर बार नई डिवाइस खरीदते समय नया चार्जर भी लेना पड़ता है.
यूरोप में इस पर पहले से ही हो रहा काम
सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज के लिए एक ही चार्जर को लेकर यूरोप में पहले से ही काम हो रहा है. हाल ही में यूरोपीय यूनियन ने वर्ष 2024 तक सभी छोटे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज के लिए यूएसबी-सी पोर्ट कॉमन चार्जिंग स्टैंडर्ड अपनाने का ऐलान किया था यानी वर्ष 2024 से यूरोप में सभी छोटे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज के लिए एक कॉमन यूएसबी-सी पोर्ट वाला चार्जिंग प्वाइंट मिलेगा. इसी प्रकार की मांग अमेरिका में भी उठ रही है.
(इनपुट: पीटीआई)