/financial-express-hindi/media/post_banners/wrdShVUZXLRQYUPGFCWY.jpg)
Helpful Tips: नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर आप आसानी से अपने पासवर्ड वापस वापस पा सकते हैं.
How to get forgotten password through Google Chrome: आज के दौर में गूगल के बिना कोई काम नहीं होता है. सवाल चाहे कोई भी हो, गूगल के पास सभी का जवाब है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गूगल की मदद से आप भूले हुए पासवर्ड को भी वापस पा सकते हैं. अगर आपने Google के माध्यम से फेसबुक, इंस्टाग्राम या ट्विटर जैसे किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट में लॉग-इन किया है तो आप इसे आसानी से हासिल कर सकते हैं. दरअसल ज्यादातर मोबाइल गूगल पर ऑपरेट होते हैं. नए मोबाइल में इंटरनेट एक्सेस करते समय आपको ईमेल आईडी देनी होती है और ज्यादातर लोगों के स्मार्टफोन में ईमेल लॉग-इन होता है. ऐसे में अगर आप गूगल क्रोम के जरिए कोई ऐप खोलते हैं तो गूगल आपको सेव पासवर्ड की फ्लैश देता है और अगर आपने टिक कर दिया है तो आपका पासवर्ड वहां सेव हो जाएगा.
इन स्टेप्स को करें फॉलो
- सबसे पहले अपने डेस्कटॉप से अपना Google Chrome खोलें
- क्रोम का होम स्क्रीन पेज सामने आएगा, वहां, मेनू बटन पर क्लिक करें
- वहां करने के बाद एक सेटिंग का ऑप्शन खुलेगा, वहां क्लिक करें
- सेटिंग्स में 'search password' पर क्लिक करें. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां आप अपने पासवर्ड को देख सकते हैं.
जरूरी पासवर्ड को न दें सेव करने की अनुमति
कई बार आपने देखा होगा कि अगर आप क्रोम पर अकाउंट खोलते हैं तो वह लॉग-इन अपने आप हो जाता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वह पासवर्ड पहले से ही गूगल में सेव होता है. वैसे तो आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में यह एक सुविधा है, लेकिन इसके कई खतरे भी हैं. कई बार आप अपनी बैंक डिटेल्स, फोनपे, पेटीएम पासवर्ड भी सेव करने की परमिशन दे देते हैं. ऐसे में अगर आपका मोबाइल हैक हो गया है तो आपके पासवर्ड को कोई भी एक्सेस कर सकता है. इसलिए जिस अकाउंट का आप मनोरंजन के लिए इस्तेमाल करते हैं उसी अकाउंट की लॉग-इन आईडी सेव करें.. हालांकि, अगर आप अपना ईमेल, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, नेटफ्लिक्स या अमेज़न पासवर्ड भूल गए हैं, तो आप इन स्टेप्स को फॉलो कर पास्वोर्ड वापस पा सकते हैं.
क्रोम में कैसे होता है पासवर्ड सिंक?
गूगल के अनुसार, "Chrome उन पासवर्ड की पहचान करने और उन्हें बदलने में आपकी मदद कर सकता है जो डेटा के गलत इस्तेमाल की वजह से आपकी अनुमति के बिना सार्वजनिक हो गए हैं. Chrome ऐसा इसलिए करता है, ताकि आपके क्रेडेंशियल सुरक्षित रहें. आपके क्रेडेंशियल में, उन साइटों या ऐप्लिकेशन के लिए आपके यूजर नेम और पासवर्ड शामिल होते हैं जिनमें आप साइन इन करते हैं."