/financial-express-hindi/media/post_banners/1Fch0CESbhm7E2fi49cY.jpg)
चीन की कंपनी Honor ने Honor 30S को लॉन्च कर दिया है.
चीन की कंपनी Honor ने Honor 30S को लॉन्च कर दिया है.Honor 30S Vs Vivo Z6 5G: चीन की कंपनी Honor ने Honor 30S को लॉन्च कर दिया है. यह 5G स्मार्टफोन है जिसे चीन में लॉन्च किया गया है. यह Honor 30 सीरीज का भी पहला स्मार्टफोन है. इसमें मौजूद Kirin 820 5G चिपसैट से इसे 5G सपोर्ट मिलता है. इसके अलावा फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप है. इसका मुकाबला फरवरी में लॉन्च हुए वीवो (Vivo) के 5G स्मार्टफोन Vivo Z6 5G से रहेगा. वीवो के इस स्मार्टफोन में भी क्वॉड कैमरा सेटअप है. इसके साथ ही फोन में वाइड एंगल और मैक्रो कैमरे हैं. आइए इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत, कैमरा और स्पेसिफिकेशन्स के आधार पर तुलना करते हैं.
कीमत
Honor 30S के 8GB+128GB बेस मॉडल की कीमत 2,399 युआन (लगभग 25,500 रुपये) है. जबकि फोन के 8GB+256GB वर्जन की कीमत 2,699 युआन (29,000 रुपये) रखी गई है.
जबकि, Vivo Z6 5G के बेस वेरिएंट 6GB+128GB की कीमत 2,198 युआन (लगभग 22,000 रुपये) है. इसके अलावा फोन 8GB+128GB मॉडल को 2598 युआन (लगभग 26,000 रुपये) में खरीद सकते हैं.
कैमरा
Honor 30S में चार रियर कैमरे हैं. इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.
Vivo Z6 में क्वॉड कैमरा सेटअप में क्वॉड कैमरा सेटअप मौजूद है जिसमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है. इसके साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस f/2.2 अपर्चर के साथ मौजूद है. बाकी दो कैमरे f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल के दिए गए हैं. सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.
IIT Bombay ने बनाया पोर्टेबल UV सैनिटाइजर; नोट, पर्स, मोबाइल आसानी से होंगे साफ
स्पेसिफिकेशन्स
Honor 30S डुअल सिम (नैनो) फोन है. फोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है. इसके साथ फोन में नया Kirin 820 5G चिप है. फोन में 8GB की रैम है और 256GB तक का स्टोरेज है जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल मोड 5G, 4G LTE, ब्लूटूथ 5.1, वाईफाई a/b/g/n/ac, Beidu, जीपीएस है. इसके साथ स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी है जिसके साथ 40W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ है, लेकिन वायरलेस चार्जिंग नहीं है. फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. फोन 162.31x75.0x8.58mm और 190 ग्राम वजन के साथ उपलब्ध है.
Vivo Z6 5G डुअल सिम फोन है और FuntouchOS को रन करता है जो एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड है. इस स्मार्टफोन में 6.57 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. Vivo Z6 5G में क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 765G SoC प्रोसेसर के साथ 8GB की रैम मौजूद है. फोन में 128GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज है, लेकिन यह साफ नहीं है कि इसे बढ़ाया जा सकता है या नहीं.
Vivo Z6 5G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 44W सुपर फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि इससे फोन की बैटरी 35 मिनट में 0 से 70 फीसदी हो जाएगी. फोन 163.99 x 75.71 x 9.16mm और 201 ग्राम वजन के साथ उपलब्ध है. कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में डुअल 5G सपोर्ट, 4G LTE, ब्लूटूथ 5.1, 3.5mm का हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us