/financial-express-hindi/media/post_banners/cJ6IQcB8rPnHUzdSuaah.jpeg)
कंपनी ने दीवाली के मौके पर Honor के 10 लाख प्रोडक्ट बेचने का दावा किया है. (Reuters)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/AMH7gCX7AWqoP7jebzdF.jpeg)
Huawei का उप ब्रांड Honor अगले महीने भारत में एक नया स्मार्टफोन 'Honor 8C' ला रहा है. सूत्रों ने मंगलवार को आईएएनएस को बताया कि 6.26 नोच फुल व्यू डिल्प्ले वाले स्मार्टफोन में 4,000 mAh की पॉवरफुल बैटरी है. कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) से लैस मिड-रेंज कीमत का स्मार्टफोन दो एडिशन- 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी और 6GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी में लॉन्च किया जा सकता है.
इसी महीने इससे पहले हुआवेई ने 6.21 इंच डिस्प्ले वाला 'Honor 10 Lite' लॉन्च किया था, जो 2.2 गीगाहट्र्ज ऑक्टाकोर प्रोसेसर तथा 4GB रैम के साथ था जिसकी कीमत 21,990 रुपये थी.
कंपनी ने दीवाली के मौके पर Honor के 10 लाख प्रोडक्ट बेचने का दावा किया है, जिसमें फ्लिपकार्ट के 'बिग बिलियन डेज' और 'अमेजन इंडिया' पर क्रमश: 'Honor 9एन' और 'Honor 8एक्स' बिक्री के पहले दिन सबसे ज्यादा लोकप्रिय प्रोडक्ट हैं.
कंपनी ने हाल ही में ग्लोबल रूप से लॉन्च किए गए 'ऑनर 8एक्स' के 60 लाख मोबाइलों की बिक्री की है. इससे यह स्मार्टफोन श्रेणी में एक दिन में बिक्री और लाभ के मामले में सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन हो गया है.