/financial-express-hindi/media/post_banners/anXFfqrBCXzg9cPiPffn.jpg)
Honor 90 launch: आइये जानते हैं क्या है इसकी खूबियां
Honor 90 launch: Honor 90 भारत में 14 सितंबर को लॉन्च होने से बस कुछ ही दिन दूर है. लेकिन इससे पहले Honor 90 से जुड़ी कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं. इसके लेटेस्ट टीज़र से, हमें फ़ोन की RAM और ROM की खूबियों के बारे में पता चलता है. यह 12GB+512GB तक मेमोरी कॉन्फ़िगरेशन को सपोर्ट करने वाला है. कुछ फीचर्स का खुलासा ब्रांड ने खुद कर दिया है जबकि अन्य का खुलासा लीक और अफवाहों के जरिये किया गया है.
Honor 90: प्रोसेसर और स्टोरेज
ऑनर 90 के स्टोरेज (512 जीबी) को सेगमेंट में सबसे बड़ा माना जाता है. इसे 12GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है. इसमें 7GB तक वर्चुअल एक्सटेंडेड रैम होगा जो कुल RAM सपोर्ट को 19GB तक ले जा सकता है. इसका एक 8GB+256GB वेरिएंट भी हो सकता है. प्रोसेसर की बात करें तो ऑनर टेक डिवाइस को स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट के साथ-साथ 4483 मिमी² कूलिंग चैंबर, थर्मल कंडक्टिविटी जेल आदि वाले कूलिंग सॉल्यूशन के साथ पावर दे सकता है. यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है. ऑनर ने खुलासा किया है कि यह टीयूवी रीनलैंड-प्रमाणित 3840 हर्ट्ज पीडब्लूएम डिमिंग तकनीक, 1.5K रिज़ॉल्यूशन, 1,600 निट्स पीक ब्राइटनेस, डीसीआई-पी 3 कलर कवरेज और कर्वेड होगा.
Also Read: Lava ने लॉन्च किया Blaze 2 Pro, कीमत 9999 रुपये, मिड-बजट में कैसा है ये फोन?
Honor 90: बैटरी और कैमरा
Honor 90 में 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी देखने को मिलेगा. कंपनी का दावा है कि इस बैटरी पर 720पी लोकल वीडियो 20 घंटे तक चलाया जा सकता है. रियर कैमरा सेटअप ऑनर इमेज इंजन द्वारा समर्थित 200MP सेंसर द्वारा संचालित है. बाकी सेटअप में 12MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर हो सकता है. फ्रंट कैमरा 50MP का शूटर है. यह एक 5जी फोन है और 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी और जीपीएस के साथ आ सकता है.
Honor 90: कीमत
हॉनर 90 को भारत में लगभग 30,000 रुपये से 40,000 रुपये के प्राइस ब्रैकेट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. यह अमेज़न परऑनलाइन उपलब्ध होगा.