/financial-express-hindi/media/post_banners/EDMiP81jMwOlYhsmb3DE.jpg)
सुविधाजनक होने के चलते डेबिट कार्ड का चलन तेजी से बढ़ रहा. हालांकि दिक्कत तब आती है, जब यह कहीं खो जाए. ऐसी स्थिति में इसके गलत प्रयोग से खाता खाली होने का डर रहता है.
Block SBI Debit Card: आजकल पैसों के लेन-देन के लिए कार्ड से पेमेंट आम बात हो गई है. सुविधाजनक होने के चलते इसका चलन तेजी से बढ़ रहा. हालांकि दिक्कत तब आती है, जब कार्ड कहीं खो जाए. ऐसी स्थिति में इसके गलत प्रयोग से खाता खाली होने का डर रहता है. ऐसे में कार्ड को जल्द से जल्द ब्लॉक करने की सलाह दी जाती है ताकि कार्ड का गलत उपयोग न हो सके. देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने अपने ग्राहकों को ऐसी स्थिति आने पर एक वीडियो ट्वीट के जरिए जागरुक किया है. इस वीडियो में स्टेपवाइज जानकारी दी गई है कि कार्ड को कैसे ब्लॉक करें और नए कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें. खास बात यह है कि इसके लिए स्मार्टफोन या इंटरनेट की जरूरत नहीं है. हालांकि आपके पास जो फोन मौजूद है, उसमें उस नंबर का सिम लगा होना जरूरी है जो बैंक के पास रजिस्टर्ड है.
ऐसे कर सकते हैं डेबिट कार्ड को ब्लॉक और नए के लिए आवेदन
- बैंक के पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से टोल-फ्री नंबर 1800-1234 डॉयल करें.
- कार्ड ब्लॉक करने के लिए शून्य दबाएं.
- इसके बाद अगर आपके पास कार्ड नंबर है तो एक दबाएं और अगर यह नहीं है तो खाता संख्या के जरिए कार्ड ब्लॉक कराने के लिए दो दबाना होगा.
- पिछले स्टेप में अगर एक दबाया है तो एटीएम कार्ड का अंतिम पांच अंक भरकर 1 दबाकर कंफर्म करें और फिर दो दबाकर दोबारा एटीएम कार्ड का अंतिम पांच अंक भरकर वेरिफाई करें. आपका कार्ड सफलतापूर्वक बंद हो जाएगा और इसका कंफर्मेशन मैसेज एसएमएस के जरिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाएगा. वहीं पिछले स्टेप में अगर दो दबाया है तो एटीएम कार्ड की जगह खाता संख्या का इस्तेमाल करेंगे यानी कि दो दबाने के बाद खाता संख्या का अंतिम पांच डालना है और फिर एक दबाकर पुष्टि करनी है और फिर दो दबाकर खाता संख्या के अंतिम पांच अंकों को कंफर्म करना है.
- अब अगर नया कार्ड चाहिए तो एक दबाकर आवेदन कर सकते हैं.
- एक दबाने के बाद अपना जन्म वर्ष टाइप करना होगा. इसके बाद फिर से एक दबाकर कंफर्म करें और अगर इसे कैंसल करना हो यानी कि नया कार्ड नहीं चाहिए तो दो दबाकर आवेदन खारिज कर दें.
- आवेदन कंफर्म होने के बाद कार्ड को बैंक के रजिस्टर्ड एड्रेस पर भेज दिया जाएगा. इससे जुड़ा एसएमएस रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us