/financial-express-hindi/media/post_banners/W3ggiPgks8aOI0YCKEW9.png)
सेकेंड्स भर में आप अपने Gmail का यूजर नाम बदल सकते हैं. Gmail यूजरनेम आपके जीमेल के साथ जुड़ा होता है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/MWjo9NICpytiC7DnZJ2Z.png)
यदि आप अपने Gmail आईडी का यूजरनेम बदलना चाहते हैं तो बहुत आसान है. सेकेंड्स भर में आप अपने Gmail का यूजर नाम बदल सकते हैं. Gmail यूजरनेम आपके जीमेल के साथ जुड़ा होता है. यहां ध्यान रहे कि आप अपने जीमेल यूजरनेम को तो आसानी से बदल सकते हैं लेकिन ईमेल एड्रेस को नहीं बदल सकते.
Tech Tips: इन 7 तरीकों से बढ़ाएं अपने मोबाइल की स्टोरेज
आसान भाषा में इसे ऐसे समझिए. उदाहरण के लिए आपकी ईमेल आईडी abc@gmail.com है और आपका नाम abc है तो आप अपने नाम को abc से बदलकर xyz कर सकते हैं लेकिन आप अपनी ईमेल एड्रेस को नहीं बदल सकते हैं.
आइये जानते हैं 6 आसान स्टेप्स में Gmail यूजरनेम कैसे बदलें:
- सबसे पहले Gmail.com पर जाएं और अपनी लॉग-इन करें.
- इसके बाद * पर क्लिक करें और Settings पर जाएं.
- इसके बाद Accounts and Import पर क्लिक करें.
- इसके बाद Send mail as के राईट साइड edit info पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद नई विंडो खुलेगी. यहां आप नाम लिखें जो आप चाहते हैं और ईमेल के साथ दिखाना चाहते हैं.
- अंत में Save Changes पर क्लिक करें.
Facebook पर कितना वक्त बिताते हैं आप? ये है जानने का आसान तरीका
इसके बाद आपके Gmail आईडी का यूजरनेम बदल जाएगा. ध्यान रहे कि जीमेल का यूजरनेम सिर्फ डेस्कटॉप वर्शन पर ही बदला जा सकता है. ध्यान रहे कि आप अपने जीमेल का यूजरनेम जीमेल एप पर नहीं बदल सकते हैं.