/financial-express-hindi/media/post_banners/s80nAI6QzhKCfUm8SjWg.jpg)
आप व्हाट्सएप के ज़रिए न सिर्फ पैसों का लेन-देन कर सकते हैं बल्कि अपना बैलेंस भी चेक कर सकते हैं.
आमतौर पर व्हाट्सएप (WhatsApp) का इस्तेमाल बातचीत के लिए और फोटो-वीडियो शेयर करने के लिए किया जाता है, लेकिन अब आप इसके ज़रिए न सिर्फ पैसों का लेन-देन कर सकते हैं बल्कि अपना बैलेंस भी चेक कर सकते हैं. व्हाट्सएप पेमेंट्स एक यूपीआई बेस्ड सर्विस है. इसके ज़रिए आप एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसों का लेन-देन कर सकते हैं. व्हाट्सऐप पेमेंट्स को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ मिलकर विकसित किया गया है और यह ज्यादातर बैंकों के साथ साझेदारी में रीयल-टाइम पेमेंट सिस्टम प्रदान करता है.
आपके बैंक अकाउंट डिटेल की पहचान करने के लिए व्हाट्सएप आपके अकाउंट से जुड़े फोन नंबर का इस्तेमाल करता है. व्हाट्सएप के माध्यम से अपना अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए आपको इसमें अपना बैंक अकाउंट नंबर जोड़ना होगा. अकाउंट बैलेंस चेक करने के दो तरीके हैं. पहला तरीका यह है कि आप ऐप पर सेटिंग सेक्शन में जाकर अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं. दूसरा तरीका यह है कि पैसा भेजते समय पेमेंट स्क्रीन पर भी इसे देखा जा सकता है. यहां हमने व्हाट्सएप के ज़रिए अकाउंट बैलेंस चेक करने का पूरा तरीका सिलसिलेवार बताया है.
ये है पूरा प्रोसेस
- स्टेप 1 – सबसे पहले आपको अपना व्हाट्सएप ओपन करना है. अगर आप एंड्रॉयड डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं तो More options पर टैप करें.
- स्टेप 2 – अगर आपके पास iPhone है तो Settings में जाएं.
- स्टेप 3 – पेमेंट्स पर टैप करें.
- स्टेप 4 - पेमेंट मैथड में जिस बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते हैं उस पर टैप करें.
- स्टेप 5 – अब View account balance पर टैप करें और अपना UPI PIN डालें.
- स्टेप 6 – इस तरह, आप अपना अकाउंट बैलेंस देख सकते हैं.
भूल से गलत बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो गए पैसे? जानें कैसे मिलेंगे वापस और क्या हैं इससे जुड़े नियम
पैसे भेजते समय अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें?
दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करते समय अपने अकाउंट का बैलेंस इस तरह चेक कर सकते हैं.
- स्टेप 1: भुगतान नोटिफिकेशन स्क्रीन से अपने पसंदीदा पेमेंट ऑप्शन पर टैप करें.
- स्टेप 2: View account balance पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अगर आपके व्हाट्सएप अकाउंट से कई बैंक खाते जुड़े हैं, तो संबंधित बैंक खाते का चयन करें.
- स्टेप 4: अपना UPI PIN दर्ज करें.
अन्य जरूरी बातें
- अपने इनिशियल बैंक सेटअप के दौरान, आपको केवल पेमेंट टर्म्स और प्राइवेसी पॉलिसी को अप्रुव करने की जरूरत होगी.
- अगर आप लिस्ट में अपना बैंक नहीं ढूंढ पाते हैं, तो हो सकता है कि आपका बैंक इस फीचर को सपोर्ट नहीं करता है.
- इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए फ़ोन नंबर को आपके व्हाट्सएप अकाउंट से लिंक करना जरूरी है. इस नंबर का इस्तेमाल आपके बैंक अकाउंट डिटेल की पहचान करने के लिए किया जाता है.
- इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए जरूरी है कि आपका व्हाट्सएप अपडेटेड हो.