/financial-express-hindi/media/post_banners/Cw34lYTfr0hQbz0YtBWK.jpg)
How to claim free Netflix and Amazon Prime: जियो (Reliance Jio) के तमाम रिचार्ज प्लान पर फ्री में ​​नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन प्राइम वीडियो, Disney+Hotstar जैसे ओटीटी (OTT) प्लेटफार्म का एक्सेस मिलता है. अगर आप भी इन प्लेटफार्म पर फ्री में एक्सेस करना चाहते हैं और उसके लिए जियो के प्लान की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन प्राइम और Disney+Hotstar ओटीटी प्लेटफॉर्म के अलावा, जियो के इन प्लान पर आपको JioTV, Jio Security, Jio Cloud और JioCinema जैसे तमाम प्लेटफार्म की फ्री में सेवाएं मिलती हैं. आइए इन प्लान के बारे में एक नजर देख लेते हैं.
जियो प्रीपेड प्लान
जियो के 2 प्रीपेड प्लान हैं जो Disney+Hotstar का एक्सेस फ्री में मुहैया कराते हैं- पहला 1,499 रुपये और 4,199 रुपये. 1,499 रुपये का रिचार्ज कराने पर जियो यूजर्स को 84 दिन की वैधता के साथ अनलिमिटेड वाइस कॉलिंग, हर दिन 2 GB डाटा और 100 SMS मिलता है. साथ ही फ्री में Disney+Hotstar प्लेटफार्म का एक्सेस मिलता है. 4,199 रुपये का रिचार्ज कराने पर जियो के प्रीपेड यूजर्स को Disney+Hotstar का फ्री में एक्सेस 365 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलती है. साथ ही यूजर्स को अनलिमिटेड वाइस कॉलिंग के साथ 365 दिन की वैलिडिटी के साथ हर दिन 3GB हाई स्पीड इंटरनेट डाटा और 100 SMS मिलता है.
Apple MacBook Pro: ऐपल मैकबुक प्रो का नया वर्जन अगले साल होगा लॉन्च, M2 चिप समेत होंगी ये खूबियां
जियो पोस्टपेड प्लान
जियो के प्रीपेड प्लान की तर्ज पर प्रीपेड गाहकों के पास भी एक से अधिक प्लान चुनने का विकल्प मौजूद है. Netflix और Amazon Prime Video का फ्री में एक्सेस लेने के लिए जियो यूजर्स के पास 3 पोस्टपेड प्लान है. इन प्लान को खरीदने के बाद पोस्टपेड यूजर्स को इन ओटीटी प्लेटफार्म का एक्सेस फ्री में मिल जाता है. पहला पोस्टपेड प्लान 799 रुपये का है. इस प्लान की वैलिडिटी एक महीने के लिए है. जियो यूजर्स को इस पोस्टपेड प्लान पर एक महीने के लिए 150GB हाई स्पीड इंटरनेट डाटा, अनलिमिटेड वाइस कॉलिंग और हर दिन 100 SMS मिलता है. जियो पोस्टपेड यूजर्स को नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो का फ्री में एक्सेस 999 रुपये के रिचार्ज प्लान मिलता है. इस प्लान की वैलिडिटी भी एक महीने की होती है और हर दिन 100 SMS और अनलिमिटेड वाइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है. लेकिन इंटरनेट डाटा बढ़कर 200GB हो जाती है. तीसरा पोस्टपेड प्लान 1,499 रुपये का है. इस पर भी Netflix और Amazon Prime Video का फ्री में एक्सेस मिलता है.
याद रहे, जियो Netflix का फ्री में एक्सेस केवल मोबाइल यूजर्स के लिए है. तीनों पोस्टपोड प्लान पर सीमित सेवाएं हैं. केवल एक ही मोबाइल में नेटफ्लिक्स का एक्सेस संभव है. अगर जियो कस्टमर अपने पोस्टपेड प्लान को चेंज करता है तो नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन रोक दिया जाता है. जिसके बाद यूजर्स को इस ओटीटी प्लेटफार्म का फ्री में एक्सेस मिलना बंद हो जाता है.
ऐसे करें फ्री में नेटफ्लिक्स एक्टिवेट
अगर आपने अपने जियो नंबर पर उस रिचार्ज प्लान को लिया है जिस पर Netflix का एक्सेस फ्री है तो बड़ी आसानी से सब्सक्रिप्शन के लिए दावा कर सकते हैं. नेटफ्लिक्स का फ्री में एक्सेस लेने के लिए आपके पास दो रास्ते हैं. जियो के आधिकारिक वेबसाइट Jio.com के माध्यम से Netflix को एक्टिवेट करें या फिर MyJio ऐप का इस्तेमाल कर इस ओटीटी प्लेटफार्म का एक्सेस हासिल कर लें.
- अपने स्मार्टफोन में जियो का सिमकार्ड एक्टिवेट करके MyJio ऐप ओपेन करें और फिर इस पर अपना जियो अकाउंट लॉग-इन कर लें.
- अब मोबाइल स्क्रीन पर खुले प्राम्प्ट के होम पेज जाएं और यहां टॉप पर Netflix को एक्टिवेट करने के लिए स्क्रीन पर नजर आए ‘Activate Now’ बटन पर क्लिक करें.
- इस बटन पर क्लिक करते ही ये सीधे आपको Netflix की वेबसाइट पर ले जाएगा. अब यहां आपको एक नया अकाउंट बनाने की जरूरत होगी, सुझाए गए स्टेप्स का पालन करें. आपकी Netflix अकाउंट कुछ देर में एक्टिवेट हो जाएगा.
ऐसे करें अमेज़न प्राइम मेंबरशिप एक्टिवेट
Netflix की तरह जियो यूजर्स MyJio ऐप की मदद से अपना अमेजन प्राइम मेंबरशिप एक्टिवेट कर सकते हैं.
- MyJio ऐप पर लॉग-इन करने के बाद होम पेज के टॉप पर Amazon Prime के लिए दिखाई दे रहे Activate Now बटन पर क्लिक करें.
- ऐसा करने के बाद ये आपको सीधे Amazon की वेबसाइट ले जाएगी. यहां आपको अपना नया अकाउंट बनाना होगा या फिर पहले से आपके Amazon Prime Video का अकाउंट है को मांगी गई डिटेल की मदद से लॉग-इन करें. ऐसा करने के बाद आपका अमेज़न प्राइम मेंबरशिप एक्टिवेट हो जाएगा.
- यूजर्स को उन्हीं क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करना चाहिए, जिनका इस्तेमाल उन्होंने पहले अमेजन प्राइम वीडियो, शॉपिंग और अमेजन म्यूजिक जैसे अमेजन प्राइम बेनिफिट्स का लाभ लेने के लिए किया था.
ऐसे हासिल करें फ्री में Disney+Hotstar का सब्सक्रिप्शन
Disney+Hotstar का फ्री में एक्सेस केवल जियो के प्रीपेड यूजर्स के लिए उपलब्ध है. इन प्लान का रिचार्ज लेने के तुरंत बाद, जियो कस्टमर को उनके MyJio अकाउंट में एक यूनिक Disney+Hotstar प्रीमियम कूपन कोड मिलता है. जिसका इस्तेमाल करके प्रीपेड यूजर्स एक साल तक के लिए संबंधित ओटीटी प्लेटफार्म पर वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस का लाभ ले सकता है.
एक साल के लिए सब्सक्रिप्शन करें एक्टिवेट
- Disney+Hotstar प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए एक्टिवेट करने के लिए यूजर्स को Hotstar की वेबसाइट पर जाने की जरुरत पड़ती है या फिर मोबाइल में Disney+Hotstar ऐप इनस्टाल करनी पड़ती है.
- अब अपने जियो नंबर की मदद से Disney+Hotstar पर लॉग-इन कीजिए. अगर आपने उपरोक्त दोनों में से कोई प्रीपेड प्लान ले लिया है तो यहां लॉग-इन करते समय आपके जियो नंबर पर एक OTP प्राप्त होगी. मांगी गई ओटीपी डिटेल भरकर आगे बढ़ें. ऐसा करने के बाद आप Disney+Hotstar प्लेटफार्म को एक्सेस कर सकते हैं.