/financial-express-hindi/media/post_banners/jbTFfcIFh5ndfv55gwR3.jpg)
Diwali 2020: दिवाली आ चुकी है और अपनों को शुभकामनाएं देना भी शुरू हो चुका है. लोग एक-दूसरे को कॉल, मैसेज आदि के जरिए धनतेरस, दिवाली विश कर रहे हैं. मैसेज भेजने के लिए वॉट्सऐप (WhatsApp) का इस्तेमाल आम हो चला है. अब तो लोग दिवाली जैसे खास मौकों पर मैसेज टाइप करने के बजाय स्टीकर्स भेजना ज्यादा पसंद करते हैं. चाहें तो आप भी खास स्टाइल में वॉट्सऐप स्टीकर्स के जरिए शुभकामना संदेश भेज सकते हैं. इसके लिए स्टीकर पैक उपलब्ध हैं और इन्हें आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है.
एंड्रॉयड फोन्स पर
एंड्रॉयड फोन्स पर वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल होना चाहिए. वॉट्सऐप चैट ओपन कर स्माइली आइकन पर क्लिक करें. इसमें नीचे आपको GIF आइकन के पास स्टीकर्स का विकल्प भी मिलेगा. स्टीकर्स आइकन पर टैप करने के बाद आपको दाहिनी तरफ बने '+' के निशान पर क्लिक करना है. यहां आपको पहले से डाउनलोडेड और डाउलोड किए जा सकने वाले स्टीकर पैक दिखेंगे. अगर दिवाली स्टीकर इसमें नहीं हैं तो सबसे नीचे स्क्रॉल करें और ‘Get more stickers’ पर क्लिक करें.
इसके बाद ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर रीडायरेक्ट कर देगा, जहां से आप दिवाली स्टीकर सर्च कर अपनी पसंद के दिवाली स्टीकर्स डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद आपको अपने चैट के स्टीकर सेक्शन में नया स्टीकर पैक दिखने लगेगा.
iOS यूजर्स नहीं कर सकते डाउनलोड
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए तो थर्ड पार्टी स्टीकर्स डाउनलोड करने की सुविधा रहती है. लेकिन iOS यूजर्स ऐसा नहीं कर सकते. उन्हें ऐप में मौजूद स्माइलीज और स्टीकर्स का ही इस्तेमाल करने होगा. हालांकि अगर उन्हें कोई स्टीकर भेजता है तो वे उसे वे इसे स्टीकर फेवरेट में एड करके किसी और को सेंड कर सकते हैं.