scorecardresearch

घर बैठे YouTube से करिए कमाई, जानें क्या है आसान तरीका

आइए जानते हैं कि यूट्यूब पर कैसे पैसे कमा सकते हैं और इसके लिए किन शर्तों को पूरा करना होगा.

आइए जानते हैं कि यूट्यूब पर कैसे पैसे कमा सकते हैं और इसके लिए किन शर्तों को पूरा करना होगा.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
How to earn money from YouTube know full process way requirements

आइए जानते हैं कि यूट्यूब पर कैसे पैसे कमा सकते हैं और इसके लिए किन शर्तों को पूरा करना होगा.

How to earn money from YouTube: कोरोना महामारी के दौर में आप घर बैठे-बैठे आप यूट्यूब (YouTube) से कमाई कर सकते हैं. यूट्यूब पर चैनल बनाकर आप उसके जरिए पैसा कमा सकते हैं. इसके लिए आपको यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम की शर्तों को मानना होगा. आइए जानते हैं कि यूट्यूब पर कैसे पैसे कमा सकते हैं और इसके लिए किन शर्तों को पूरा करना होगा.

पैसे कमाने के लिए ये शर्तें जरूरी

इस प्रोग्राम से जुड़ने के लिए आपके चैनल का उसकी पॉलिसी और गाइडलाइंस को पालन करना जरूरी है. उन्हीं चैनल को प्रोग्राम में लिया जाएगा, जो उनका पालन करेंगे. यूट्यूब नियमित तौर पर इस बात को चेक करता है कि आपका चैनल उसकी पॉलिसी और गाइडलाइंस का पालन कर रहा है या नहीं. इसके अलावा आपके चैनल के कम से कम 1,000 सब्सक्राइबर्स और 4,000 वैलिड सार्वजनिक वॉच घंटे होने चाहिए यानी आपके चैनल को लोगों ने न्यूनतम 4,000 घंटे देखा हो.

Advertisment

ऐसे करें अप्लाई?

इस आंकड़े को प्राप्त करने के बाद आप इस तरीके से अप्लाई कर सकते हैं:

  • यूट्यूब में साइन इन करें.
  • टॉप में दायीं तरफ, प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें और फिर यूट्यूब स्टूडियो में जाएं.
  • वहां जाकर Monetization ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अगर आपने इसके लिए बताए गए आंकड़े को अभी हासिल नहीं किया है, तो Notify me when I’m eligible पर क्लिक करें. इससे आपके पास 1,000 सब्सक्राइबर्स और 4,000 वॉच घंटे होने पर ईमेल आएगा. अगर तो “Review Partner Program terms” पर क्लिक करें.
  • एक बार टर्म को साइन करने पर इस स्टेप को हरे रंग के “Done” साइन के मार्क कर दिया जाएगा.

AdSense अकाउंट कनेक्ट करना भी जरूरी

ऐप्लीकेशन की प्रक्रिया में आपको पैसे कमाने के लिए एक AdSense अकाउंट को कनेक्ट करना जरूरी है. इसके लिए “Sign up for Google AdSense” पर क्लिक करें. अगर आपके पास पहले से यह अकाउंट है, तो उसे इस्तेमाल कर सकते हैं. आप एक AdSense अकाउंट से एक से ज्यादा चैनल को भी लिंक कर सकते हैं. अगर आपके पास AdSense अकाउंट नहीं है, तो आप ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करके बना सकते हैं. एक बार अपने AdSense को कनेक्ट करने पर आपके “Sign up for Google AdSense” कार्ड पर हरा “Done” साइन मार्क कर दिया जाएगा.

प्रोग्राम में साइन इन और AdSense अकाउंट को कनेक्ट करने के बाद आपके चैनल को रिव्यू किया जाएगा. यूट्यूब के ऑटोमेटेड सिस्टम और रिव्यू करने वाले चैनल के कंटेंट को रिव्यू कर यह देखेंगे कि यह क्या गाइडलाइंस का पालन कर रहा है. चैनल के रिव्यू होने के सामान्य तौर पर एक महीने बाद आपको फैसला पता चलेगा.

WhatsApp पर एक दिन में कितने मैसेज भेजे जाते हैं? CEO मार्क जुकरबर्ग ने बताया

इन चीजों से होगी कमाई

चैनल पर आप ऐड से रेवेन्यू कमा सकते हैं. इसके तहत आप डिस्प्ले और वीडियो में विज्ञापन से पैसे कमा सकते हैं. इसके अलावा आप चैनल की मेंबरशिप के जरिए भी पैसा कमा सकते हैं. आपके मेंबर्स आपके द्वारा ऑफर किए जाने वाले कुछ खास फायदों के लिए मासिक भुगतान करेंगे. आप अपने पेज पर कुछ मर्चेंडाइज शोकेस कर सकते हैं जिसे आपके फैन खरीदेंगे. इसके अलावा आप यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्राइबर फीस का भाग बन सकते हैं जिसका भुगतान लोग आपका कंटेंट देखने पर करेंगे.

Youtube