scorecardresearch

आपका बिल मिल-बांटकर भर सकेंगे दोस्त-रिश्तेदार, Google Pay और Paytm यूजर्स को मिला स्प्लिट फीचर, यहां जानिए स्टेपवाइज प्रॉसेस

गूगल पे और पेटीएम में एक नया फीचर जोड़ा गया है जिसके तहत यूजर्स अपने बिल को स्प्लिट कर सकते हैं और फिर बिल के हर हिस्से का भुगतान अलग-अलग शख्स कर सकते हैं.

गूगल पे और पेटीएम में एक नया फीचर जोड़ा गया है जिसके तहत यूजर्स अपने बिल को स्प्लिट कर सकते हैं और फिर बिल के हर हिस्से का भुगतान अलग-अलग शख्स कर सकते हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
How to easily split your bill with friends and family using Google Pay Paytm A step-by-step guide

डिजिटल पेमेंट का चलन तेजी से बढ़ रहा है और गूगल पे (Google Pay) व पेटीएम (Paytm) जैसे ऐप के जरिए लेन-देन बढ़ रहा है.

डिजिटल पेमेंट का चलन तेजी से बढ़ रहा है और गूगल पे (Google Pay) व पेटीएम (Paytm) जैसे ऐप के जरिए लेन-देन बढ़ रहा है. ये दोनों पेमेंट ऐप कंपनियां अपने यूजर्स के लिए लगातार फीचर्स बेहतर कर रही हैं और अब इसमें एक नया फीचर जोड़ा गया है. पेटीएम और गूगल पे यूजर्स अपने बिल को स्प्लिट कर सकते हैं और फिर बिल के हर हिस्से का भुगतान अलग-अलग शख्स कर सकते हैं. यहां एक ऑटो विकल्प भी मिलेगा जिसमें पूरी राशि कांटैक्ट्स के बीच बराबर-बराबर बंट जाएगी. नीचे गूगल पे और पेटीएम पर बिल को स्प्लिट करने का विकल्प स्टेपवाइज बताया जा रहा है-

अब दो साल तक रखने होंगे कॉल रिकार्ड्स, मोदी सरकार ने सुरक्षा कारणों से लिया यह बड़ा फैसला

Advertisment

Google Pay

  • गूगल पे को ओपन कर मेन पेज पर न्यू पेमेंट विकल्प पर क्लिक करें.
  • एक नया स्क्रीन खुलेगा. इस स्क्रीन पर 'ट्रांसफर मनी' टैब के नीचे 'न्यू ग्रुप' विकल्प दिखेगा.
  • 'न्यू ग्रुप' विकल्प पर क्लिक करने पर नया स्क्रीन दिखाई दिखाई देगा जिस पर सभी कांटैक्ट्स के नाम दिखेंगे.
  • इस स्क्रीन पर जिनके साथ बिल साझा करना है, उनके कांटैक्ट को ग्रुप में जोड़ सकते हैं.
  • अगली स्क्रीन पर ग्रुप का नाम रखने के लिए पूछा जाएगा.
  • एब बार ग्रुप तैयार होने के बाद यूजर्स को बॉटम में 'Split an Expense' बटन दिखेगा. जिस राशि को स्प्लिट करना है, उसे जब भरेंगे तो ग्रुप मेंबर्स के बीच यह या तो बराबर-बराबर बंट जाएगी या अपने मुताबिक सेट कर सकते हैं कि किस कांटैक्ट को कितनी राशि का भुगतान करना है.
  • यहां अगर आप चाहते हैं कि ग्रुप में कोई शख्स बिल का भुगतान न करे तो उसे अनचेक कर सकते हैं.
  • एक बार पैरामीटर सेट करने के बाद 'सेंड रिक्वेस्ट' पर क्लिक करने के बाद पेमेंट रिक्वेस्ट जाएगा.
  • ग्रुप के सदस्यों ने भुगतान किया या नहीं, इसे ग्रुप के मुख्य स्क्रीन पर ट्रैक कर सकेंगे.

World’s First SMS NFT Auction: 91 लाख में बिका दुनिया का पहला SMS, तेजी से लोकप्रिय हो रहा है एनएफटी

Paytm

  • पेटीएम ऐप खोलने पर यूजर्स को राइट स्वाइप कर कंवर्जेशंस पेज पर जाना होगा.
  • बॉटम में 'स्प्लिट बिल' का विकल्प दिखेगा. इसे क्लिप करने पर एक नया पेज दिखेगा, जहां राशि को स्प्लिट करने और कांटैक्ट्स चुनने का विकल्प मिलेगा.
  • साथ जुड़े पेज पर यूजर्स ऑटो स्प्लिट का विकल्प चुन सकते हैं जिसमें सभी कांटैक्ट के बीच बराबर राशि बंट जाएगी. वहीं इसके विपरीत यूजर्स मैनुअली भी चुन सकते हैं कि प्रत्येक कांटैक्ट को कितनी-कितनी राशि का भुगतान करना है.
  • सेलेक्ट करने के बाद पेमेंट रिक्वेस्ट जाएगा.
  • ग्रुप के मुख्य पेज पर राशि पर क्लिक करने पर स्प्लिट की जानकारी मिलेगी. इसके अलावा यहां यह भी देख सकेंगे कि किन कांटैक्ट ने भुगतान किया है.
Paytm Digital Payment Online Payment