/financial-express-hindi/media/post_banners/ISdCDYmNFREWbdCutK5n.jpg)
आप अपने एंड्रॉयड फोन को खोज और उसकी लोकेशन का पता कर सकते हैं. इसके साथ आप जरूरत पड़ने पर उसका सभी डेटा भी हटा सकते हैं.
How to find your stolen or lost phone: ऐसा कई बार होता है कि हम अपने फोन को खो देते हैं. कई बार अपने घरों में, हमें यह याद नहीं रहता कि हमने आखिरी बार उसे कहां रखा था. कई बार जब हम कहीं बार जाते हैं, तो वह चोरी भी हो सकता है. फोन चोरी होने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अगर घर पर फोन रख कर भूल गए हैं, तो किसी व्यक्ति से उसे रिंग करने के लिए कह सकते हैं. लेकिन, अगर घर के बाहर खोया या चोरी हो गया है, तो उसे खोजने में थोड़ी अतिरिक्त मदद की जरूरत पड़ सकती है. एक ऐसा तरीका है, जिससे आप अपने एंड्रॉयड फोन को खोज और उसकी लोकेशन का पता कर सकते हैं. इसके साथ आप जरूरत पड़ने पर उसका सभी डेटा भी हटा सकते हैं.
गूगल एक आसान प्रक्रिया पेश करता है, जिसमें यूजर्स अपने एंड्रॉयड फोन को खोज और सारे डेटा को मिटा सकते हैं. यह फीचर Find My Device का है. इसका इस्तेमाल करने के लिए कुछ चीजों का ध्यान रखना जरूरी है. इसके लिए आपके फोन को ऑन होना चाहिए. इसमें गूगल अकाउंट साइन इन होना जरूरी है. फोन मोबाइल डेटा या वाईफाई से कनेक्ट होना चाहिए. लोकेशन ऑन होनी चाहिए. फाइंड माई डिवाइस ऑप्शन टर्न ऑन होना भी जरूरी है.
इन स्टेप्स को करें फॉलो
- सबसे पहले, android.com/find पर जाना होगा और अपने गूगल अकाउंट में साइन इन करें.
- अगर आपके पास एक फोन से ज्यादा है, तो स्क्रीन के टॉप पर खोए फोन पर क्लिक करें.
- अगर आपके फोन की एक से ज्यादा यूजर प्रोफाइल हैं, तो गूगल अकाउंट के साथ साइन इन करें, जो मेन प्रोफाइल पर मौजूद रहेगा.
खोए फोन पर एक नोटिफिकेशन आएगा.
- गूगल मैप पर, आपको यह जानकारी मिलेगी कि फोन कहां है.
- लोकेशन दिखाई देगी, जिससे पता चलेगा कि फोन कहां है.
- अगर आपका फोन नहीं मिल सका, तो आपको उसकी आखिरी लोकेशन दिखेगी.
फोन की लोकेशन पता चलने के बाद आपको ये तीन ऑप्शन मिलेंगे:
प्ले साउंड: अपने फोन को 5 मिनट के लिए फुल वॉल्यूम पर रिंग कर सकते हैं, चाहें वह साइलेंट या वाइब्रेट पर सेट है.
सिक्योर डिवाइस: अपने फोन को पिन, पैटर्न या पासवर्ड के साथ लॉक करें. अगर आपके पास लॉक नहीं है, तो आप सेट कर सकते हैं. किसी व्यक्ति की इसमें मदद करने के लिए कि आपको फोन वापस कर दे, आप लॉक स्क्रीन पर मैसेज या फोन नंबर भी ऐड कर सकते हैं.
इरेस डिवाइस: इससे आपके फोन पर मौजूद सभी डेटा स्थायी तौर पर डिलीट हो जाता है (लेकिन इससे SD कार्ड्स का डेटा रह सकता है). इसके बाद Find My Device फीचर काम नहीं करेगा.