New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/jeHPHEBZUi5epIMw7Bct.jpg)
आइए हम ऐसी टिप्स के बारे में जानते हैं जिससे आप अच्छा और सुरक्षित पासवर्ड तैयार कर सकते हैं.
आइए हम ऐसी टिप्स के बारे में जानते हैं जिससे आप अच्छा और सुरक्षित पासवर्ड तैयार कर सकते हैं.कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से ज्यादातर सरकारी और निजी कर्मचारी घर से दफ्तर का काम कर रहे हैं. इस दौरान ऑनलाइन धोखाधड़ी और हैकिंग करने वाले अपराधी भी सक्रिय हो गए हैं. हैकिंग से बचने के लिए एक चीज जो बुत जरूरी है, वह है एक अच्छा पासवर्ड जिससे कोई अपराधी उसका पता लगाकर आपके निजी डेटा को न चुरा सके. कुछ लोग अपना नाम, अपने माता-पिता, परिवार के किसी सदस्य का नाम भी पासवर्ड के तौर रखते हैं.
Advertisment
ऐसा पासवर्ड पता लगाना बहुत आसान है, इसलिए इससे बचना चाहिए. आइए हम ऐसी टिप्स के बारे में जानते हैं जिससे आप अच्छा और सुरक्षित पासवर्ड तैयार कर सकते हैं.
ऐसे बनाएं सुरक्षित पासवर्ड
- नया पासवर्ड जनरेट करते समय थोड़ी मेहनत करने की जरूरत है. उदाहरण के लिए अगर आपका पासवर्ड “janeiloveyou” है, तो इसे हैक करने में लगभग 10 मिनट का समय लगेगा. इसलिए खतरा ज्यादा है. लेकिन अगर आप कोई जटिल पासवर्ड जैसे “Bp}H;eF:{*@y(D2I8?2d|G~yf8`8” रखते हैं, तो इसकी हैकिंग करने में घंटे लग जाएंगे और बहुत हद तक इसकी उम्मीद भी कम रहेगी. इसके अलावा आप पासवर्ड को सुरक्षित रखने के लिए पासवर्ड मैनेजर जिनमें LastPass, 1Password, Bitwarden आदि शामिल हैं.
- एक अच्छा पासवर्ड कुछ करैक्टर जैसे कॉमा, कुछ चिन्ह जैसे फीसदी का, छोटा अक्षर, बड़ा अक्षर, संख्या आदि से मिलकर बना होना चाहिए.
- अपने पासवर्ड को जितना संभव हो सके, उतना लंबा रखें. इससे साइबर अपराधी के लिए आपके पासवर्ड का पता लगाना बहुत मुश्किल होगा. तीन अक्षर के पासवर्ड हैक करने में एक सेकेंड से कम समय लगता है.
- ऐसे शब्द का इस्तेमाल नहीं करें जो शब्दकोश में है या जो अक्षर कीबोर्ड पर क्रम में हैं. अगर आपका पासवर्ड का कोई अर्थ नहीं निकलता, तो उसका पता लगाना बहुत मुश्किल रहेगा.
- सबसे पहले कोई भी अक्षरों को लिख लें और फिर हर अक्षर में बड़ा अक्षर, छोटा अक्षर, कोई संख्या या चिन्ह लगाते चलें.
WhatsApp में इस्तेमाल होगा कम डेटा, ट्राई करें ऐसी 5 जबरदस्त ट्रिक
- अपने पासवर्ड को जनरेट करते समय कभी भी ऐसी जानकारी का इस्तेमाल नहीं करें, जो बिल्कुल साफ है. इनमें आपका नाम, जन्म तिथि, आपकी रहने की जगह शामिल है. इस सभी जानकारी को आसानी से ऑनालइन पता लगाया जा सकता है.
- अपनी ऑनलाइन पहचान को सुरक्षित रखने के लिए अपने पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहना चाहिए. इसके साथ कभी भी समान पासवर्ड को दोबारा इस्तेमाल नहीं करें.
- आप टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को भी इनेबल कर सकते हैं. इससे आपको अपने पासवर्ड के साथ खिलवाड़ होने पर भी मदद मिलेगी. क्योंकि हैकिंग करने वाले अपराधी को उस ओटीपी की जरूरत होगी जो स्मार्टफोन पर आएगा.
- अपने सभी अकाउंट्स के लिए कभी भी एक पासवर्ड को नहीं रखें. इससे इसके खोने पर गंभीर नुकसान हो सकते हैं.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us