scorecardresearch

WhatsApp, Instagram जैसे ऐप के साथ मनाएं Marry Christmas, अपने करीबियों को मजेदार स्टिकर भेजकर दें शुभकामनाएं

Whatsapp Instagram Christmas Stickers: अपने करीबियों को व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम के जरिए अनोखे और फेवरेट स्टिकर कैसे भेज सकते हैं. यहां उसके बारे में बताया गया है.

Whatsapp Instagram Christmas Stickers: अपने करीबियों को व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम के जरिए अनोखे और फेवरेट स्टिकर कैसे भेज सकते हैं. यहां उसके बारे में बताया गया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Christmas-Stickers

Christmas Stickers: क्रिसमस और नए साल के मौके पर आप अपने करीबियों को खास तरीके से शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

Whatsapp Instagram Christmas Stickers: क्रिसमस (Christmas) कल यानी रविवार को मनाया जाना है. इस खास अवसरों पर अगर आप अपनी फैमिली से दूर हैं और सगे-संबंधियों, रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों के साथ क्रिसमस की छुट्टियां सेलिब्रेट नहीं कर पा रहे हैं, तो ऐसे में आप फैमिली के लोगों और करीबियों से जुड़ने के लिए टेक्नोलॉजी का सहारा ले सकते हैं.

लोगों के बीच इन दिनों व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम जैसे कई पापुलर इंटेंट मैसेजिंग ऐप काफी फेमस हैं. इन ऐप के जरिए आप भी इस क्रिसमस डे के अवसर पर अपने करीबियों को बेहद दिलचस्प और मनचाही स्टिकर के माध्यम से शुभकामनाएं भेज सकते हैं.  सिंपल "मैरी क्रिसमस" टैक्स्ट मैसेज भेजने की बजाय आप व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम जैसे ऐप के जरिए क्रिसमस डे के दिन मजेदार स्टिकर भेज सकते हैं. मैसेजिंग ऐप के जरिए आप कैसे अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट में शामिल लोगों को आसानी से बेहद दिलचस्प और जीवंत स्टिकर भेज सकते हैं यहां उसके बारे में जानकारी दी गई है.

Advertisment

PMGKAY : दिसंबर से आगे नहीं बढ़ेगी पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, लेकिन फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत मिलेगा मुफ्त अनाज

WhatsApp के जरिए ऐसे भेजें मजेदार Marry Christmas स्टिकर 

व्हाट्सऐप पर क्रिसमस स्टिकर भेजने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से स्टिकर पैक (Sticker Packs) डाउनलोड करने होंगे. इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर के सर्चबार में जाकर 'क्रिसमस स्टिकर (Christmas stickers)' लिखना होगा और फिर सर्च करना होगा. ऐसा करते ही आपके हैंडसेट पर कई रिजल्ट दिखाई देंगे. इनमें से किसी भी ऐप को इंस्टॉल कर लें. उसके बाद आपको ऐप ओपन करने पर क्रिसमस से जुड़े कई स्टिकर पैक दिखाई देंगे. सभी स्टिकर के बगल में एक + प्लस सिंबल के तौर पर ऐड बटन नजर आएगा. पसंदीदा स्टिकर पैक को अपने व्हाट्सऐप में जोड़ने के लिए आप दिए गए ऐड बटन पर टच या टैप कर सकते हैं.

ऐप में उन स्टिकर को ऐड कर लेने के बाद, आप स्टिकर को व्हाट्सऐप के जरिए अपने करीबियों को शुभकामनाएं भेज सकते हैं, कॉन्टैक्ट लिस्ट में शामिल जिस भी करीबी को आप संबंधित स्टिकर भेजना चाहते हैं उसका चैट विंडो खोलकर और स्टिकर सर्च करके क्रिसमस डे या मैरी क्रिसमस की शुभकामना संदेश भेज सकते हैं. ऐप में जोड़े गए सभी नए क्रिसमस स्टिकर के लिए आप इमोजी सेक्शन ओपन करके सबसे दाईं ओर टैब पर जाकर ऐसा कर सकते हैं.

Bharat Jodo Yatra : 3000 किमी पैदल चलकर दिल्ली पहुंचे राहुल गांधी, सोनिया और प्रियंका गांधी भी हुईं शामिल, सर्दी के बावजूद सड़कों पर उमड़ी भारी भीड़

Instagram के जरिए ऐसे भेजें मजेदार Marry Christmas स्टिकर

इंस्टाग्राम के मित्रों को क्रिसमस-थीम वाला स्टिकर भेजना बहुत आसान है. इसके लिए आप अपने हैंडसेट में इस्तेमाल किए जा रहे ऐप पर जाकर डायरेक्ट मैसेज (DM) सेक्शन ओपन  करें, जिस भी फ्रेंड को भेजना चाहते हैं उसके चैट विंडो को खोलें. ऐसा करते हीं आपको खुले प्राम्प्ट के बॉटम में टेक्स्ट-टाइपिंग बार के बगल में एक स्टिकर आइकन दिखाई देगा. ये ऑप्शन वॉयस-रिकॉर्डिंग और इमेज-अटैचमेंट बटन के बगल में सबसे दाहिनी ओर का बटन होता है. ‘स्टिकर-सर्च बार’ ओपन करने के लिए संबंधित बटन का इस्तेमाल करें. अब आप क्रिसमस-थीम वाले स्टिकर भेजने के लिए उक्त जगह पर 'क्रिसमस' टाइप करके सर्च कर सकते हैं. आप चाहें तो अपने फ्रेंड को अपनी पसंदीदा क्रिसमस-थीम स्टिकर पर टैप करके भेज भी सकते हैं.

करीब सप्ताहभर बाद नया साल भी दस्तक देने वाला है. इस मौके पर भी आप इन तरीकों को अपनाकर अपने करीबियों को नए साल की शुभकामनाएं बेहद खास अंदाज में भेज सकते हैं.

Festive Season New Year Celebrations