/financial-express-hindi/media/post_banners/auusCan8t76czRseOOgW.jpg)
इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप आए दिन अपने ऐप में नए फीचर शामिल करता रहता है.
WhatsApp Latest Features: इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप आए दिन अपने ऐप में नए फीचर शामिल करता रहता है. अब व्हाट्सऐप ने एंड्रायड टैबलेट के लिए अपना लेटेस्ट फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. पहले से मौजूद लिंक्ड डिवाइसेस (Linked Devices) फीचर में व्हाट्सऐप ने अपना नया फीचर जोड़ा है. इस नए फीचर की बदौलत यूजर्स एक ही व्हाट्सऐप अकाउंट को एक साथ दो एंड्रायड डिवाइस में चला सकता है. यानी मौजूदा व्हाट्सऐप अकाउंट को एंड्रायड फोन की तरह एंड्रॉइड टैबलेट में चैट की सुविधा मिल सकेगी. आइए जानें व्हाट्स का ये नया फीचर कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं.
एंड्रॉइड अथॉरिटी ने व्हाट्सऐप के लेटेस्ट फीचर के जरिए यूजर्स को दूसरे फोन में जो कि एक एंड्रायड टैबलेट है, में एक्सेस दिया है, और फिर व्हाट्सएप को इस दूसरे टैबलेट को पहले फोन से लिंक करने की अनुमति देती है, जिससे यूजर्स प्रभावी रूप से दोनों डिवाइस पर एक ही व्हाट्सऐप अकाउंट का इस्तेमाल कर सकें. ये कैसे काम करेगा इसे बखूबी समझने के लिए आपको अपने प्राइमरी फोन को 'फोन ए' और 'सेकेंडरी फोन' (एंड्रायड टैबलेट) को फोन बी के रूप में चिह्नित करने होगा. आइए समझते हैं.
LIC Whatsapp Service : पॉलिसीहोल्डर व्हाट्सऐप पर देख सकेंगे तमाम डिटेल, LIC ने शुरू की नई सेवा
फोन ए
फोन ए में व्हाट्सऐप का सामान्य ऐप होने पर नए फीचर देखने को नहीं मिलेगा. संबंधित नए फीचर के लिए इस ऐप के बीटा वर्जन को अपडेट करना होगा. अगर यूजर्स को व्हाट्सऐप के बीटा प्रोग्राम का एक्सेस नहीं मिल पा रहा है तो बीटा प्रोग्राम को चलाने के लि एपीकेमिरर (APKmirror) का इस्तेमाल कर सकते हैं. और इसके इसके इस्तेमाल से लेटेस्ट WhatsApp beta APK डाउनलोड करना होगा. याद रहे इसका वर्जन v2.22.25.8 या इससे ऊपर का होना चाहिए.
डाउनलोड किए गए लेटेस्ट WhatsApp beta APK को इनस्टाल करें. (ये ऐप पहले से मौजूद WhatsApp के बावजूद भी इनस्टाल करना चाहिए. हालांकि इसके लिए किसी सेटअप की जरूरन नहीं होगी). और फिर इस इनस्टाल ऐप के होम स्क्रीन पर जाएं, आपको लिंक्ड डिवाइसेस में टैबलेट सपोर्ट के लिए व्हाट्सऐप का अलर्ट देखना चाहिए जैसा कि उपरोक्त फोटो में नजर आ रहा है.
मर्सिडीज बेंज की 2 नई SUV लॉन्च, कीमत 63.8 लाख रुपये से शुरू
फोन बी
दूसरे एंड्रॉएड डिवाइस में सुनिश्चित कर लें इस फोन बी WhatsApp पहले से एक्टिव नहीं है. आगे बढ़ने से पहले ये सुनिश्चित कर लें कि दूसरा फ़ोन एक टैबलेट है. ऐसा करने के लिए आपको Developer Setting में जाना होगा. हालांकि अलग-अलग फोन में ये सेटिंग अलग जगह हो सकती है. जल्दी खोजने के लिए Google सर्च की मदद भी ले सकते हैं. Developer Settings पेज ओपन करने के बाद Smallest Width ऑप्शन पर जाएं. याद रखें यहां दर्ज नंबर को सुरक्षित लिखकर रख लें. ( ये नंबर 300 और 500 के बीच कोई नंबर हो सकती है). अब इस नंबर को बदलकर 600 कर दें और फिर उसे सेव कर दें. ऐसा करते आप देखेंगे कि आपके डिवाइस का टेक्स्ट, आइकन और अन्य यूआई एलीमेंट तुरंत छोटे हो जाते हैं और आप महसूस कर पा रहे होत हैं कि डिवाइस को 'टैबलेट' की तरह काम करने लगता है. मगर ऐसे में घबराएं नहीं, क्योंकि ये सिर्फ अस्थायी बदलाव है.
अब फोन बी में वहीं WhatsApp APK फाइड इनस्टाल कर लें. सेटअप के दौरान आपको लैंग्वेज का सेलेक्शन करने, नियम और शर्त से सहमत होने के लिए कहा जाएगा. इन सामान्य व्हाट्सएप सेटअप प्रासेस को पूरा करने के बाद आपको क्यूआर कोड देखना चाहिए, जैसा कि व्हाट्सएप वेब का इस्तेमाल करते समय क्रोम या अन्य ब्राउजर दिखाई देता है.
Govt Scheme: इस स्कीम में SIP की तरह करें निवेश, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 41 लाख
एक साथ दोनों फोन में एक ही व्हाट्सऐप अकाउंट चलाएं
फोन बी में इनस्टाल ऐप के क्यूआर कोड को स्कैन करने के लिए अब आप फोन ए में इनस्टाल व्हाट्सऐप ऐप के मैनू से लिंक्ड डिवाइसेज ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं. Linked Devices मेनू पर जाने के लिए ऐप के मेन पेज के दाएं तरफ टॉप में बने 3 डॉट सिंबल पर क्लिक करें.
अब यहां से क्यूआर कोड को स्कैन कर आगे बढ़ते हीं फोन बी में व्हाट्सऐप कनेक्ट हो जाता है. और ऐसे में एक साथ दो एंड्रायड फोन में एक ही WhatsApp अकाउंट का इस्तेमाल किया जा सकता है. अब फोन बी के Developer Settings से Smallest Width में जाकर पुराना वाला नंबर यानी ओरीजनल नंबर भर सकते हैं. ऐसा करते हीं आप देख पाएंगे कि पहले की तरफ फोन बी का सामन्य हो जाता है. टेक्स्ट और UI भी पहले की तरह दिखाई देने लगता है. और सबसे खास बात ये कि अभी फोन बी में समान WhatsApp अकाउंट काम कर रहा होता है. एक और Android फोन है इसी तरह WhatsApp अकाउंट को ओपन करना चाहते हैं? तो जरूर संभव हो सकेगा. बशर्ते इसके लिए आपको वहीं प्रक्रिया अपनाना होगा जो फोन बी के लिए भी किया गया था.