/financial-express-hindi/media/post_banners/LSf53gsznvIxj0zuRHIn.jpg)
आधार नंबर के जरिए आप घर बैठे-बैठे ऑनलाइन किसी व्यक्ति की पहचान की पुष्टि कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.
How to verify Aadhaar Number online: अगर आप मकान मालिक हैं और किरायेदार रख रहे हैं, तो उसकी पहचान को प्रमाणित करना जरूरी है. इसके अलावा अगर आप घर में नौकर, ड्राइवर या फैक्ट्री में कर्मचारी रख रहे हैं, तो भी उसकी पहचान को प्रमाणित करना चाहिए. ऐसे में आधार नंबर के जरिए आप घर बैठे-बैठे ऑनलाइन उसकी पहचान को प्रमाणित कर सकते हैं कि वह फर्जी तो नहीं. ये कुछ मिनटों में किया जा सकता है. आइए जानते हैं कैसे.
इन स्टेप्स को करें फॉलो
- आधार नंबर सही या फर्जी, इसका पता लगाने के लिए आपको सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा.
- वेबसाइट पर आपको आधार सर्विसेज सेक्शन में Verify an Aadhar Number ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद 12 संख्या वाला आधार नंबर और दिया गया कैप्चा टाइप करें.
- फिर Proceed to verify बटन पर क्लिक करना होगा.
- अगर टाइप किया गया आधार नंबर सही है, तो Aadhaar Verification Completed मैसेज स्क्रीन पर दिख जाएगा.
बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से सभी लोग अपने घरों से बाहर निकलने में बच रहे हैं. ऐसे में अगर आपको आधार से जुड़ा कोई काम करना है, तो आपको इसके लिए घर से बाहर जाने की कोई जरूरत नहीं है. आप ऐसा घर बैठकर ऑनलाइन भी कर सकते हैं. आधार से जुड़ी सेवाएं देखने वाली अथॉरिटी यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) आधार से जुड़ी कई सुविधाएं ऑनलाइन देती है.
आधार नंबर के वेरिफिकेशन के अलावा अगर किसी का ओरिजिनल आधार कार्ड (Aadhaar Card) खो गया हो और वह इसकी डाउनलोडेड कॉपी न चाहकर इसे फिर से ओरिजिनल फॉर्म में पाना चाहता हो तो UIDAI इसकी भी सुविधा देता है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us