scorecardresearch

HP Dragonfly G4 लैपटॉप लॉन्च, चेक करें कीमत, फीचर समेत हर डिटेल

HP DragonFly G4: यूजर को 32GB रैम और 2TB स्टोरेज वाले लैपटॉप में Intel core i5 और Intel core i7 प्रोसेसर का विकल्प मिलता है. इसमें 5MP का कैमरा दिया गया है. खास बात यह है कि कम रोशनी में भी इस सेंसर के कारण चेहरा ब्राइट नजर आता है.

HP DragonFly G4: यूजर को 32GB रैम और 2TB स्टोरेज वाले लैपटॉप में Intel core i5 और Intel core i7 प्रोसेसर का विकल्प मिलता है. इसमें 5MP का कैमरा दिया गया है. खास बात यह है कि कम रोशनी में भी इस सेंसर के कारण चेहरा ब्राइट नजर आता है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
HP Dragonfly G4

HP Dragonfly G4: एचपी ड्रैगनफ्लाई G4 लैपटॉप की कीमत 2,20,000 रुपये से शुरू है. (Photo: Mithilesh Kumar)

HP Elite Dragonfly G4 Laptop that’s Mobile Too: एचपी ने भारतीय बाजार में अपना ड्रैगनफ्लाई जी4 (HP Dragonfly G4) लैपटॉप लॉन्च किया है. ये लेटेस्ट लैपटॉप वजन में हल्का है इसे आसानी से लेकर सफर किया जा सकता है. ड्रैगनफ्लाई लैपटॉप 13 जेनरेशन प्रोसेसर से लैस हैं. अहम बात ये है कि इसमें मौजूदा दौर के स्मार्टफोन की तर्ज पर सिम स्लॉट दिया गया है. हाइब्रिड वर्किंग एनवायरनमेंट में बेहतर परफार्मेंस वाले लैपटॉप की तलाश कर रहे यूजर को ध्यान में रखकर इसे डिजाइन किया गया है. आइए नए लैपटॉप में दिए गए फीचर, कीमत समेत तमाम स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डालते हैं.

HP Dragonfly G4: फीचर और स्पेसिफिकेशन

एचपी ड्रैगनफ्लाई G4 लैपटॉप की डिस्प्ले साइज 13.5 इंच है. OLED डिस्प्ले वाले इस लैपटॉप का रिजॉल्यूशन WUXGA+ (1920 x 1280) है. बात करें स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो की तो इसमें 90 फीसदी स्क्रीन है. 1 किलो से कम वजन वाले इस पोर्टेबल लैपटॉप को कैरी करना बेहद आसान है. एचपी का यह लैपटॉप Microsoft Windows 11 Pro ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें लगी बैटरी को चार्ज करने के लिए HP फास्ट चार्ज का सपोर्ट भी दिया गया है. HP ड्रैगनफ्लाई लैपटॉप मल्टी-कैमरा टेक, ऑटो कैमरा सिलेक्ट, एचपी कीस्टोन करेक्शन, एचपी प्रेजेंस, एचपी नैचुरल टोन और HP World Security Suite के साथ आता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.3 के अलावा ऑप्शनल 4G या 5G सेल्युलर कनेक्टविटी के विकल्प दिए गए हैं. इसमें दो Thunderbolt USB4 Type-C पोर्ट, एक USB टाइप-ए पोर्ट, HDMI 2.1 और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर दिए गए हैं.

Advertisment
HP Dragonfly G4
HP Dragonfly G4 (Image :Mithilesh Kumar)

HP DragonFly G4 के बैक पैनल को 90 फीसदी री-साइकल्ड मैग्नीशियम, 50 फीसदी री-साइकल्ड DVD प्लास्टिक की-कैप्स और 5 फीसदी ओशन-बाउंड प्लास्टिक स्पीकर्स से बनाया गया है. कंपनी का दावा है कि यह लैपटॉप ईको-फ्रेंडली है. बेहतर परफार्मेंस के लिए इसमें Windows 11 Pro के साथ 13 Gen इंटेल प्रोसेसर लगा है. इसमें इंटेल-इंटिग्रेटेड ग्राफिक्स भी दिया गया है. यूजर को 32GB रैम और 2TB स्टोरेज वाले लैपटॉप में Intel core i5 और Intel core i7 प्रोसेसर का विकल्प मिलता है. लैपटॉप में 5MP का कैमरा दिया गया है. खास बात यह है कि कम रोशनी में भी इस सेंसर के कारण चेहरा ब्राइट नजर आता है. इसमें 3 मीटर के दायरे में एचपी एआई-आधारित नॉइस रि-डक्‍शन और डायनमिक वॉयस लेवलिंग के साथ आवाज की स्पष्टता को एडजस्ट करने की सुविधा दी गई है.

HP Dragonfly G4
HP Dragonfly G4 (Image :Mithilesh Kumar)

HP DragonFly G4: कीमत और उपलब्‍धता

एचपी का यह लैपटॉप बाजार में उपलब्ध MacBook Airs को टक्कर देगा. एचपी ड्रैगनफ्लाई G4 लैपटॉप की कीमत 2,20,000 रुपये से शुरू है. इसकी खरीदारी एचपी के ऑनलाइन स्‍टोर्स से की जा सकती है. इसके अलावा यह बिक्री के लिए देश भर में एचपी के चुनिंदा HP World स्टोर पर भी उपलब्‍ध है.

एचपी इंडिया में सीनियर डायरेक्‍टर (पर्सनल सिस्टम्स) विक्रम बेदी ने कहा कि देश में हाइब्रिड वर्किंग एनवायरमेंट वास्तविकता बन गई है. ऐसे में जरूरतों को देखते हुए एचपी हाइब्रिड वर्क सॉल्‍यूशंस अपने रेंज के जरिए बिना किसी बाधा के कहीं भी, कभी भी काम करने के लिए भारतीय बाज़ार में विकल्प उपलब्ध करा रही है और उसके लिए नए इनोवेशन कर रही है. उन्होंने कहा कि HP Dragonfly G4 पेश करने के साथ हम सावधानीपूर्वक डिजाइन किए गए अनुभवों के माध्यम से सुगम और उत्पादक हाइब्रिड कार्य वातावरण बनाने में बिज़नेस लीडर्स को सशक्त बनाने की उम्मीद करते हैं.

Hp