/financial-express-hindi/media/post_banners/w4tD5lKpP13PK93zVE0V.jpg)
HP ने गुरुवार को भारत में HP Pavilion Aero 13 नोटबुक लॉन्च किया है.
HP Pavilion Aero 13 Launched in India: HP ने गुरुवार को भारत में HP Pavilion Aero 13 नोटबुक लॉन्च किया है. डिवाइस दो वेरिएंट्स में आता है. नोटबुक का वजन 1 किलोग्राम से कम है. इसकी शुरुआती कीमत 79,999 रुपये रखी गई है.
कीमत
नए HP Pavilion Aero 13 लैपटॉप की भारतीय बाजार में कीमत 79,999 रुपये AMD Ryzen 5 5600U प्रोसेसर मॉडल के लिए है. दूसरी तरफ, MD Ryzen 7 5800U प्रोसेसर वाले वेरिएंट को 94,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा.
स्पेसिफिकेशन्स
HP Pavilion Aero 13 297x209x16.9mm में उपलब्ध है. नोटबुक में 13.3 इंच का WUXGA IPS डिस्प्ले 16:10 अस्पेक्ट रेश्यो के साथ मौजूद है. डिवाइस में विन्डोज 10 है, जो इस साल विन्डोज 11 में अपग्रेड हो जाएगा.
इसमें AMD Ryzen 5 5600U के साथ AMD Ryzen 7 5800U SoC प्रोसेसर मौजूद है. कंपनी ने कहा कि नोटबुक एक बार चार्ज करने पर 10.5 घंटे तक चल सकता है, जिसमें 45Wh की Li-polymer 3-सेल बैटरी सपोर्ट करती है. लैपटॉप में फास्ट चार्जिंग के लिए 65W कै अडैप्टर दिया गया है.
The HP Pavilion Aero 13 का वजन 970 ग्राम है और यह वाईफाई 6 और ब्लूटूथ v5.2 कनेक्टिविटी ऑप्शन्स मौजूद हैं. इसके साथ लैपटॉप में 16GB की रैम और 512GB का स्टोरेज है.
Xiaomi ने लॉन्च किया 32 इंच का नया बजट स्मार्ट टीवी; 15,999 रुपये कीमत, जानें स्पेसिफिकेशन्स
नोटबुक में एक सुपरस्पीड यूएसबी टाइप सी 10Gbps पोर्ट, दो सुपरस्पीड यूएसबी टाइप ए 5Gbps पोर्ट्स और HDMI 2.0 पोर्ट मौजूद है. इसमें हेडफोन/ माइक्रोफोन कॉम्बो जैक भी है. लैपटॉप में 720p HD कै वैबकेम इंटिग्रेटेड डुअल एरे डिजिटल माइक्रोफोन्स के साथ है.